0
0
Read Time45 Second
सांता आना मेरे अंगना खुशियों
की सौगात
ले आना तुम खेल खिलौना यादों
की बारात
महक उठे सब घर आंगन
खिले भाई चारा
सुमन सुंगधित भारत हो
प्रेम जगत का प्यारा।
क्रिसमस में आये सांता अब
होली में रंग जमाना
ईद मनाएंगे मिलकर सारे
बांटे खुशी का खजाना।
सब ईश्वर की संतान है
मानव धर्म हमारा।
तू येसु है राम रहीम है
कण कण स्वरूप तुम्हारा
हम भटके इंसान है तेरे
तुझमें जग है सारा
#अविनाश तिवारीजांजगीर चाम्पा(बिहार)
Post Views:
387