हक़ आम आदमी का जब भी मारा जाएगा। तख़्त से फिर तो आपको भी उतारा जाएगा। लूट लोगे आप अगर राहों में रोशनी हमारी, काफ़िला मशालें जलाकर गुज़ारा जाएगा। सोच लें एक बार फिर से हमसे लड़ने वाले, हम तो हैं ख़ाली हाथ,क्या हमारा जाएगा। लगेंगी बंदिशें जब-जब हमारी ज़बानों […]
याद बहुत आते हैं हमको बालपन के दिन, खड़िया-बोदका,पाटी-बस्ता,पेंसिल वाले दिन। गाय-भैंस का मट्ठा-मक्खन,मावा वाले दिन, खीरा-ककरी,बिही,मकाई की टोररी वाले दिन… याद बहुत आते हैं हमको बालपन के दिन।। खड़िया-बोदका,पाटी-बस्ता,पेंसिल वाले दिन, खिचरी-छुआ-छुउव्वर्,आइस-पाइस वाले दिन, लापची-डंडा,आटा पिल्लो खो-खो वाले दिन.. याद बहुत आते हैं हमको बालापन के दिन.. खड़िया-बोदका,पाटी-बस्ता, पेंसिल […]