चुनौतियों के भंवर में बजट

0 0
Read Time8 Minute, 24 Second

devendr raj suthar
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आख़िरी पूर्ण बजट पेश करने के बाद शाद अजीमाबादी की ये पंक्तियां याद आ रही हैं-‘तमन्नाओं में उलझाया गया हूं…खिलौने देकर बहलाया गया हूं’। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान सबसे ज्यादा तालियां उस समय बजी जब राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति,राज्यपाल और सांसदों के वेतन की बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया,इसका सीधा-सा तात्पर्य है कि बजट इन्हीं लोगों के लिए था। बजट २०१८-१९ में सबसे ज्यादा ध्यान गाँव,गरीब और किसानों पर दिया गया,वाजिब भी है,क्योंकि भारत की ६२ प्रतिशत जनसंख्या गांवों में रहती है। उनके विकास के लिए अधिक व्यय होना वाजिब है, लेकिन भारत की राष्ट्रीय आय में उनका योगदान मात्र १४ प्रतिशत है। यह कहाँ तक उचित है कि जो लोग (मध्यम वर्ग) भारत की राष्ट्रीय आय में सबसे ज्यादा योगदान देते हैं,अपने खून-पसीने की कमाई सरकार को महसूल के रूप में देते हैं,उनके कल्याण के लिए कोई बात नहीं की गई। आयकर में तो कोई राहत नहीं दी गई,बल्कि बल्कि १ प्रतिशत सेस में और बढ़ोतरी की गई।
वित्त मंत्री जिन ४०,००० की छूट की बात कर रहे हैं,उसमें ३४ ,२०० की छूट तो पहले ही थीl मात्र ५८०० रुपए की छूट देकर ऐसा जताने का प्रयास किया जा रहा है,जैसे बहुत बड़ा अहसान कर दिया है। वहीं वित्त मंत्री ने ७० लाख नौकरियों का आश्वासन दिया है,लेकिन कैसे,किस क्षेत्र में ? इस बात को स्पष्ट नहीं किया और अपने चुनावी एजेंडे में जिन ५ करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी,उसका क्या हुआ ? भारतीय श्रम मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय के अनुसार विगत ३ सालों में मात्र २६ लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं,तो बाकि की ४.७४ करोड़ नौकरियां क्या आगामी २ सालों में संभव है ? आपको बता दें कि २०१० में बराक ओबामा ने अमेरिका में एक योजना लागू की थी,जिसे ‘ओबामा केयर’ कहा गया था। उसमें उन्होंने देश के १५ प्रतिशत गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज प्रदान किया था। देखा जाए तो अमेरिका एक विकसित देश है जहाँ के ९५ प्रतिशत लोग आयकर का भुगतान करते हैं,तो वहाँ वित्त की कोई समस्या नहीं थी किन्तु भारत में मात्र २३ प्रतिशत लोग आय पर कर का भुगतान करते हैं। यहाँ सबसे ज्यादा समस्या वित्त की है,क्योंकि हम लोग अपने कुल खर्चे का १९ प्रतिशत तो उधार से काम चलाते हैं,ऐसे में इतनी बड़ी राशी कहाँ से आएगी ?,इस बात का वित्त मंत्री ने कोई उल्लेख नहीं किया। उन्होंने १० करोड़ परिवारों यानि ५० करोड़ लोगों को ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ दिलाने की बात कही है। यदि इस योजना से १ प्रतिशत लोग भी लाभ लेते हैं,तो यह राशी ५०,००० करोड़ रुपए होती है तो फिर १०० प्रतिशत के लिए कितनी राशी की आवश्यकता होगी,इस बात का आप अनुमान लगा लीजिएl इतनी बड़ी राशी कहाँ से आएगी ?
फिर से मध्यम वर्ग का शोषण होगा,या फिर से विनिवेश के माध्यम से भारतीय सम्पत्तियों को बेचा जाएगा। बचत हमेशा मध्यम वर्ग करता है और उनकी बचत पर भी १० प्रतिशत की दर से कर लगा दिया है। इससे उनकी बचत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। २०२२ तक कृषकों की आय को दुगुना करने का गणित यह है कि,कृषि लागत या समर्थन मूल्य की गणना या अनुमान कृषि लागत एवं मूल्य आयोग करता है और उनकी गणना में बहुत विसंगति है। इस बात को भारत सरकार द्वारा गठित चंद्रा समिति ने माना है,उनकी गणना यदि सटीक होती तो भारत में हर साल लाखों किसान आत्महत्या नहीं करते। जब भारत सरकार ७० साल से आज तक कृषि लागत का सही अनुमान नहीं लगा सकी,तो मोदी सरकार एक साल में कृषि लागत का सही अनुमान,पता नहीं किस जादू की छड़ी से लगाएगी।
साथ ही,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिसका वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बार-बार जिक्र किया है,की सच्चाई यह है कि उज्ज्वला योजना में जितने भी गैस सिलेंडर वितरित हुए हैं, उनमें से मात्र १९ प्रतिशत सिलेंडर ही रिफिल हुए हैं (२९ जनवरी को जारी आर्थिक समीक्षा के अनुसार),बाकी सब धूल फांक रहे हैं। सीधा-सा मतलब यह है कि,सरकार उस आदमी को चने मुफ्त में दे रही है जिसके पास चबाने के लिए दांत ही नहीं है। वहीं अंतिम पूर्ण बजट में देश भर में नए २४ मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही गई है,लेकिन चिकित्सक कहाँ से आएंगे,इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इधर वित्त मंत्री जेटली ने शाला से ब्लैक बोर्ड हटाकर डिजिटल बोर्ड लगाने की भी बात की है,लेकिन क्या डिजिटल बोर्ड लगाने से शिक्षा में गुणवत्ता आ जाएगी ? क्या शिक्षा का स्तर बढ़ जाएगा ? मेरा जवाब है-`नहीं`,क्योंकि भारत सरकार शिक्षा पर मात्र अपने बजट का ३ प्रतिशत के लगभग खर्च करती है जो अपर्याप्त हैl इसी कारण भारत में शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ पा रहा है। वित्त मंत्री जेटली ने ग्रामीण क्षेत्र में वाई-फ़ाई का विस्तार करने की योजना का बजट में प्रावधान किया है,लेकिन इससे ज्यादा जरुरी उनके लिए पीने के पानी एवं २४ घंटे विद्युत की व्यवस्था करना है। सरकार अपनी योजना को पूरा करने के लिए वित्त की व्यवस्था करती है और अधिकतर वित्त के लिए विनिवेश पर निर्भर रहती है लेकिन विनिवेश के ऊपर ज्यादा निर्भरता हमेशा ही अच्छी नहीं होती। हर साल विनिवेश के मध्यम से सरकार भारतीय सम्पत्ति को ज्यादा से ज्यादा बेचने का प्रयास कर रही है। इसलिए इस साल के अंतिम पूर्ण बजट के जमीनी धरातल पर साकार होने की संभावनाएं कम नजर आ रही है। वैसे भी यह सच है कि सरकार के अंतिम वर्ष यानि चुनाव आने से पहले पेश किया बजट चुनावी घोषणा-पत्र ही होता है।

#देवेन्द्र राज सुथार 
परिचय : देवेन्द्र राज सुथार का निवास राजस्थान राज्य के जालोर जिला स्थित बागरा में हैl आप जोधपुर के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होकर स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैंl 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फूल

Mon Feb 5 , 2018
मन वन महकाता जब डाली पर डोलूँ, सूरज की आभा ने हरे घूंघट उठाए, खिला-खिला चेहरा जग देख हर्षाया। अली कली-कली पर, उड़-उड़ गुंजराए। रंग-बिरंगे तन मेरे, कहीं गुलाबी कहीं लाल नीले-पीले से रंगाया। कभी छोटे कभी बड़े, वृक्ष तरु तृण लता पर खिलकर मुस्कुराया। मेरी खुशबू जब बिखरी, मेरा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।