`यस,आई एम फ्रॉम इन्डिया`

3
1 0
Read Time6 Minute, 54 Second

rajnish dikshit

यही कोई दस साल पहले की बात है,जब मैं अफ्रीका में एक योजना पर काम कर रहा था। हमारा कैम्प शहर से काफी दूर था,जो जंगल और पहाड़ियों का मिश्रित इलाका था। दिन में तो फिर भी योजना में काम करने वाली कंपनियों की गाड़ियां और आते-जाते लोग दिख जाते थे,लेकिन शाम होते-होते सन्नाटा-सा पसर जाता था। हमारे कैम्प में कम्पनी द्वारा सारी सुविधाओं और सुरक्षा का समुचित प्रबंधकिया गया था।….वो दिसंबर की एक सर्द रात थी और लगभग रात के दस बजे थे। हम लोग(जिसमें अलग-अलग देश के लोग थे,हमारे पड़ोसी देश के लोग भी शामिल)खाना खाने के बाद,सामूहिक हॉल में बैठे गप-शप कर रहे थे। इलेक्ट्रिक हीटर से हॉल के अंदर खशनुमा माहौल था।….तभी अचानक जैसे कुछ गाड़ियों के कैम्प में आने की आवाज आई। अमूमन ऐसा होता था कि,कोई गाड़ी कैम्प में आने से पहले मुख्य द्वार पर रुकती थी और उपयुक्त सुरक्षा जांच के बाद ही उसे अंदर आने दिया जाता था। हम सबको लगा,जैसे गाड़ियां बिना किसी रोक-टोक के अंदर दाखिल हो गई हैं। हम सबको कुछ अंदेशा हुआ। हममें से कुछ अचानक खिड़की की ओर दौड़े तो देखा कि,शायद स्थानीय पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते की गाड़ियां है। इससे पहले कि,हम कुछ और सोच पाते,हॉल के दरवाजे पर `ओपन द डोर` की भारी-भरकम आवाज के साथ दस्तक हुई। मैंने अपने मित्रों की ओर देखते हुए दरवाजा खोल दिया। जैसे ही  दरवाजा खोला,पुलिस की वर्दी में एक हट्टे-कट्टे अधिकारी ने हाथ में बंदूक लिए प्रवेश किया। उसका अफ्रीकन डील-डौल,मोटी आवाज,हाथ में हथियार,….माहौल को गंभीर करने के लिए काफी था। जैसे ही वह अंदर आया,साथ ही सर्द हवा का झोंका भी आया,जो यह एहसास दिला गयाकि,बाहर कितनी सर्दी है।

हम सबको सहमा-सा देखकर,-`डोंट वरी,वी आर फ्रॉम अफ्रीकन पुलिस,जस्ट फ़ॉर चेकिंग`,उसने अपनी रौबीली आवाज में कहा। इस बीच हम सबने आभास कियाकि, उसके साथ आए बाकी के साथियों ने हमारे कैम्प को चारों ओर से घेर लिया था। उनकी संख्या कोई बारह से पंद्रह के बीच होगी। `यस, प्लीज सो योरआईडेंटिंटी कार्ड्स, हरी अप` कहते हुए उसने अपनी बंदूक ठीक की। `यस,यस,प्लीज वेट,वी आर ब्रिंगिंग अवर कार्ड्स` कहते हुए हम सब अपने-अपने कमरे की तरफ चल दिए। मैंने अपने कमरे में जाकर अपना कार्ड लिया और जैसे ही वापस आने को हुआ,मुझे याद आया कि,अभी शाम को ही मैंने फ्लास्क में पानी गर्म किया था। मैंने फ्लास्क देखा तो पानी अभी भी गर्म था। मैंने जल्दी से अलमारी खोली। मैं पिछले दिनों ही छुट्टियों से आया था। हम लोग जब भी छुट्टियों से वापस आते थे तो मिठाई या कुछ और खाने-पीने का सामान जरुर लाते थे। तो एक मिठाई काडिब्बा अभी भी बाकी था। मैंने पानी और मिठाई का डिब्बा लिया और हॉल में आ गया। तब तक कुछ लोग अपना पहचान-पत्र उसे दिखाने पहुँच चुके थे। मैं भी पहुँचा,अपना कार्ड दिखाया। उसके आश्वस्त होने के बाद, `प्लीज हैव वार्म वाटर एन्ड सम स्वीट। इट इज टू कोल्ड आउट साइड` मैंने निवेदन किया। सबसे पहले उसने मुझे ऊपर से नीचे की ओर देखा,जैसे कुछ समझने की  कोशिश कर रहा हो। `ओह,आई होप,यू आर इंडियन`, उसने प्रश्न किया। `यस,आई एम फ्रॉम इन्डिया,बट हाउ,डिड यू रिकग्नाइज?` मैंने पूछा। `येह,आई नो योर कल्चर। यू पीपुल ऑलवेज वेलकम विथ स्वीट्स। यू नेवर ऑफर वाटर विदाउट स्वीट`,उसने मुस्कुराते हुए कहा। तब तक मेरा एक और भारतीय मित्र अपने कमरे से एक और गर्म पानी का फ्लास्क और कुछ खाने का सामान ला चुका था। जब उसने सबके परिचय-पत्र जांच लिए और पूरी तरह आश्वस्त हो गया,मैंने उससे अनुरोध किया कि,वह अपने सभी साथियों को भी अंदर बुला ले,ताकि वे भी इस सर्दी में थोड़ी मिठाई और गर्म पानी ले सकें। उसने अपने सभी साथियों को अंदर बुलाया। बात-बात में उसने बतायाकि,उसके  पिता भी एक इंजीनियर थे और इन्डिया में एक `प्रोजेक्ट` के सिलसिले में कई साल काम किया। इन्डियन कल्चर के बारे में उसने उन्हीं से सुना।……..इसके बाद `शुक्रिया` कहते हुए वो लोग जा चुके थे। रात के लगभग बारह बज चुके थे। हम कुछ भारतीय मित्र अपनी परम्परा को सोच-सोचकर गर्व महसूस कर रहे थे,और खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। नींद जैसे कोसों दूर चली गई थी।

परिचय : रजनीश दीक्षित का जन्म 1975 में मई में कानपुर(उत्तर प्रदेश) में हुआ है l शिक्षा-एम.टेक.(मैके निकल इंजीनियरिंग) होकर पेशे से निजी कंपनी में महाप्रबंधक हैं l निवास गुजरात के वडोदरा(बड़ौदा) में है l आप लेखन कार्य निबंध,लघुकथा, कहानी,कविता, संस्मरण आदि विधाओं में करते हैं। आपको दयालबाग़ विश्वविद्यालय से निबंध लेखन में स्वर्ण पदक मिला है,जबकि आपकी रचनाएं विविध समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं l

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

3 thoughts on “`यस,आई एम फ्रॉम इन्डिया`

  1. Rajneesh, I know you for the last 20 years and can say you are different not only technocrat but a BIG humane. Your writing skills have a touch and small poems gave messages.In out side India, you kept Indian culture at TOP and have won Hearts in India and abroad. Stay Blessed and spread the fragrance of love and humanity
    Arun Dixit

  2. Dear Sir,

    Sadar Charn Sparsh,

    Thank you very much for your time to read my writings. Your lovely comments really mean a lot for me. Your motivational words, blessings and love always give strength to do better and better.

    Thank you Sir,
    Best Regards,
    Rajnish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बादल

Mon Aug 28 , 2017
  सावन रितु आई, बरसात की है झड़ी लगाई, झूले पड़ गए डाली-डाली, हर गौरी है इतराई। बिजुरी पागल-सी दमक रही, अँगड़ाइयाँ लीं बादल ने, झूमती-इठलाती गौरी ने, मदमस्त मदमाती पींग बढ़ाई। मौसम पागल, दीवाना-सा, पहन पायल कैसी हवा चलाई, रिमझिम बूँदें लगीं बरसने, दामिनी ने ज्योति चमकाई। अल्हड़ वर्षा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।