चारपाई पर आजीविका

2 1
Read Time1 Minute, 48 Second

सड़क किनारे,
बैठे देखा उनको,
जो आती–जाती गाड़ियों पर,
उम्मीद की निगाहों से,
टकटकी लगाये..
चारपाई की दूकान पर,
खिलौने सजाकर
पोंछते रहते हैं
दिनभर…
उनकी धूल,
जो सरपट दौड़ती गाड़ियाँ,
तोहफ़े में दे जाती हर रोज़।
जिस चारपाई पर
रातभर सोया
घर का मुखिया,
पत्नी बालक सभी के लिये,
ज़मीन-बिछोना,
आस- लिहाफ़,
संघर्ष-जीवन।
सु-प्रभात की मुस्कान लिये
सलवटों से भरा ललाट,
अकथ वेदना को बयां करता
बस चाहिए तो,
पढ़ने का तर्जुबा…
पर अकथ की तालीम आजकल
जीवन के पाठ्यक्रम में शामिल कहां?
हां! याद आया,
कभी-कभी,
कहीं-कहीं,
उसकी ट्यूशन मिल जाती है…।
जीवन की साफ़-सुथरी पटकथा,
पेट से होकर…
उसके ललाट तक आते-आते
सलवटों में तब्दील होती है।
इतनी पारदर्शिता क्यों…?
रात की खिचड़ी-सब्ज़ी से सने…
बच्चों के आधे धुले मटमैले चौकटे…
सवेरे ही दंतुली-मुस्कान
बयां करती अनकही कथा…
बालकों में उत्सुकता
खिलौने सजाने की होड़।
सजे-धजे खिलौने,
चारपाई पर जीवन बिताते
कभी- कभी अपनों से बिछड़ जाते
दिनभर चारपाई पर…
मालिकाना हक़ जमाते
इतराते-इठलाते…
दिन का वसीयतनामा…
अपने नाम लिखवाते,
प्लास्टिक के बेजान खिलौने…
सड़क किनारे..
अलबेला उत्सव मनाते…।

डॉ. रेखा शेखावत

सहायक प्रोफेसर-हिंदी,
राजकीय महाविद्यालय, सतनाली, महेंद्रगढ़, हरियाणा।

matruadmin

Next Post

‘अर्थ तलाशते शब्द’ कृति लोकार्पित

Fri May 26 , 2023
जीवन के यथार्थ से संवाद करना है साक्षात्कार- शैलेन्द्र जी इंदौर। श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति द्वारा मासिक पत्रिका ‘वीणा’ के वर्तमान संपादक श्री राकेश शर्मा से देश के विभिन्न साहित्यकारों द्वारा लिए गए साक्षात्कार, जिन्हें ‘अर्थ तलाशते शब्द’ कृति में समाहित किया गया, का लोकार्पण आज समिति के शिवाजी […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।