Read Time55 Second

इंदौर। विश्व पुस्तक व कापीराइट दिवस पर मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति में श्री दयानंद शिक्षण समिति द्वारा संचालित माधव विद्यापीठ विद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा भाटिया का सम्मान किया गया।
विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर इन्दौर संभाग पुस्तकालय संघ द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में बाल पत्रिका देवपुत्र के संपादक श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना सहित मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे, आइएएस डॉ.अशोक भार्गव व कार्यक्रम संयोजक जी.डी.अग्रवाल उपस्थित थे।
Post Views:
563