जलियांवाला बाग

3 0
Read Time2 Minute, 22 Second

बैसाखी के जश्न में क्यूँ ये दहशत खलल की है!
आज भी नन्हे चेहरों की मुस्कान बेदखल–सी है।।
ये वजूद मेरे भारत का सदियों याद किया जायेगा,
नम अश्रु नयन से जलियांवाला कांड सदा रुलायेगा।।

चल दिये कारवां लेकर शामिल होने बाग में,
क्या पता था अंग्रेज़ी साज़िश बिछी है उनके राग में,
अमन, शांति ही तो चाहते थे हम सरदार,
शांति नीति से करने आये थे जनरल डायर को ख़बरदार।।
एक ही रास्ता देकर तुमने बिसात है बिछाई,
हम नानका के बंदों से तुमने की बेवफ़ाई ।।
छुपकर वार कर पीठ पर छुरा तुमने चलाया,
ओ गोरी सरकार के मातहतों छल बल पर तुम्हें तनिक रास ना आया?
याद रखो, मेरे भारत का हस्ताक्षर है पाना आज़ादी,
सर कटा कर भले देनी पड़े हमें प्राणों की बर्बादी।।

तरस ना आया किसी चुनरी के साये का,
मेंहदी, कंगन और हाथ भर चूड़ी कलाई का।।
ना तरसा तू गोरा, किसी नन्ही शिशु की जान पर,
तुझे तो बस हथियानी थी सत्ता, अपने गुमान पर।।
रोलेट एक्ट भारत में लाना ही चाहते थे,
हम भारतीयों पर ब्रिटिश हुक़ूमत थोपना चाहते थे।।

१३अप्रैल१९१९ बैसाखी का दाग़ है उन गद्दारों का,
छल, बल, कपट से लील गए मेरे भारत को।।
मैं जलियांवाला बाग, आज भी आँसू बहाता हूँ,
हो कुर्बान मेरे वीरों, लालों की याद में, बिन बारिश आंसुओं से,
भीग जाता हूँ ।

सिहर उठती है आत्मा, रोंगटे कँपकँपी पा जाते हैं,
आज़ादी के शंखनाद की कुर्बानी पर हम सभी मातम मनाते हैं।।
उन निर्मम हत्या के दंश को आज तक सह रहा हूँ,
मैं जलियांवाला बाग की शहादत पर रोज़ जीकर भी मर रहा हूँ।।
जय हिंद, वंदे मातरम्,
जो बोले सो निहाल,
सत श्री अकाल।।

#माधुरी सोनी मधुकुंज,
अलीराजपुर, मध्यप्रदेश

matruadmin

Next Post

जलियांवाला बाग कांड

Thu Apr 13 , 2023
कला जो कानून हो गया। मानवता का ख़ून हो गया। वहशी खेल दरिंदों का वो। सपना चकनाचूर हो गया। बिछड़ गए अपनों से अपने। धूल हुए आँखें के सपने। फिर भी अड़े रहे परवाने। आग भरी राखों के तप ने। मिट्टी का रंग लाल मिलेगा। गोरों का जंजाल मिलेगा। जीवन […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।