गणतंत्र दिवस विशेष- आओ गणतन्त्र दिवस मनाएँ

1 0
Read Time2 Minute, 21 Second

आओ गणतंत्र दिवस मनाएँ,
नाचें, गायें, मदमस्त हो जाएँ।
स्वतंत्रता का जश्न मनाएँ,
ख़ुद को स्वच्छन्द नहीं, स्वतंत्र बताएँ।

भगतसिंह, सुखदेव, सद्गुरू की,
निःस्वार्थ बलिदानी को याद करें।
बापू, नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस की,
कुर्बानी को हम याद करें।

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता का,
हम सच्चे मन से स्मरण करें।
धोखाधड़ी से ले ली कैसी जान, वीरांगना की,
इसे न कभी भी हम विस्मृत करें।

15 अगस्त सन् 1947 को स्वतंत्र हुए हम,
26 जनवरी सन् 1950 को मनाते गणतंत्र दिवस हम।
बाबा अम्बेडकर जी के अथक प्रयासों से इस दिन,
नियमों से आबद्ध हो स्वतंत्र बन सके हम।

अब हम स्वच्छन्द नहीं, स्वतंत्र हैं,
अपनी इक लिखित नियमावली रखते हैं।
इस नियमावली को हम संविधान कहते हैं,
बाबा ने नीतिबद्ध होकर इसे बनाया है।

संविधान हमारे अधिकारों औ कर्त्तव्यों का ब्यौरा है,
हमारी जान औ माल का ईमानदारी से करता पहरा है।
लचीला है संविधान हमारा, लेकिन सशक्त है,
नेताओं का नहीं वह अंधभक्त है।

ग़ुलाम नहीं वह किसी का,
सारा जहां है गुलाम उसका।

सारे जहां में सर्वोपरी हमारा संविधान है,
कोटि कोटि धन्यवाद तुमको बाबा है।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारा,
दिल लुभावित करता है हमारा।

नाचो, गाओ, ख़ुशियां मनाओ,
मौज उड़ाओ, मस्ती मनाओ।

हर कच्ची कली को आज़ादी से प्रफुल्लित होने दो,
हर गली हर गलिहारे को दुल्हन जैसा तुम सजा दो।

आया है गणतंत्र दिवस,
झूमो, नाचो ख़ुशियां मनाओ।
आया है गणतंत्र दिवस हमारा,
सब देशों से है वह प्यारा।

श्रीमती प्रेम मंगल

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
मातृभाषा उन्नयन संस्थान,
इन्दौर, मध्यप्रदेश

matruadmin

Next Post

गणतंत्र दिवस विशेष- हमारा गणतन्त्र अपना

Mon Jan 23 , 2023
आया है आज फिर से गणतंत्र दिवस अपना, लेकर कई जाबाज़ों की यादों को साथ, मत भूलना क़ुर्बानी को उनके एक पल को भी, जिनके बलबूते गणतंत्र का तिरंगा फहरा रहे आज। नहीं मिला अपना संविधान इतनी आसानी से हमें, करनी पड़ी मेहनत लगातार अनेक दिन और रात, कितने ही […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।