लघुकथा – बख़्शीश

1 0
Read Time3 Minute, 31 Second

एक तो उसने ऑटो रिक्शा वालों की आम प्रवृत्ति के विपरीत वाज़िब पैसे ही मांगे थे, दूसरे सवारी के बैठने वाले पिछले भाग में दोनों ओर पारदर्शी प्लास्टिक के परदे लगाए हुए थे, जो ऊपर और नीचे दोनों ओर से ऑटो के साथ अच्छी तरह बाँधे हुए थे। इस कारण रास्ते की धूल और हवा दोनों से ही बचाव हो गया था। दिन भर की थकान जैसे घर पहुँचने से पहले ही उतरनी आरम्भ हो गयी थी। अचानक मैंने ख़ुद को गुनगुनाते पाया, लेकिन फिर तुरंत ही सम्भल गयी। आराम और तसल्ली के इस मूड में एक विचार मन में कौंधा कि घर पहुँच कर इसे किराये से दस रूपये अतिरिक्त दूँगी, आखिर इसने परदे लगाने पर जो पैसा खर्च किया है उसका फ़ायदा तो इसमें बैठने वाले यात्रियों को ही हो रहा है । यह विचार आते ही मुझे अपनी उदारता पर थोड़ा गर्व हो आया। मैंने मन ही मन इस किस्से के कुछ ड्राफ्ट बनाने शुरू कर दिए कि प्रत्यक्ष में तो ऑटो वाले की प्रशंसा हो जाये और परोक्ष में मेरा ये उदार कृत्य भी दूसरों तक पहुँच जाये।
रास्ते में पड़ने वाले बाज़ार से जब मैंने दूध का पैकेट लेने के लिए ऑटो रोका तो ऑटो वाले ने फिर से अपनी सज्जनता का परिचय देते हुए मुझे ऑटो में बैठे रहने का इशारा किया और मुझसे पैसे लेकर स्वयं उतर कर दूध का पैकेट ला कर मुझे दे दिया। अब तो उसे बख़्शीश देने का निर्णय और भी दृढ़ हो गया, साथ ही सुनाये जाने वाले किस्से में उसकी प्रशंसा के एक-दो वाक्य और जुड़ गए। घर पहुँच कर मैंने पर्स में से किराये के लिए पचास रूपये का नोट निकालने के बाद जब दस का नोट और निकालना चाहा तो पाया कि मेरे पास छुट्टे रुपयों में बस बीस रुपये का एक नोट ही है, शेष सभी सौ और पाँच सौ के नोट थे। उदारता और व्यावहारिकता के बीच चले कुछ सेकेंड्स के संघर्ष में आखिरकार व्यावहारिकता के ये तर्क जीत गए कि माना किराया उसने ज़्यादा नहीं मांगा लेकिन ऐसा कम भी तो नहीं है। देखा जाये तो मीटर से तो 40 रुपये ही बनते थे। वो तो ओला और उबर के आने से पहले मांगे जाने वाले अनाप शनाप किराये के सामने मुझे पचास रूपये कम लग रहे हैं। परदों के कारण उसे दूसरों से सवारी ज़्यादा मिलती होंगी और स्वयं दूध लाकर देने के पीछे उसकी मंशा समय बचाने की भी रही होगी क्योंकि मुझे परदा हटाने में अतिरिक्त समय लगता। इन तर्कों से आश्वस्त होते ही मेरे हाथ में आया बीस का नोट पर्स में ही छूट गया ।

शोभना श्याम,

गौतमबुद्धनगर, भारत

matruadmin

Next Post

पावन है गणतंत्र हमारा

Sat Jan 21 , 2023
आओ मिलजुल जश्न मनाएँ, स्नेह सुधा चहुं दिस बरसाएँ, सुख समृद्धि धरा पर लाएँ। पावन है गणतंत्र हमारा, राष्ट्र प्रतीक तिरंगा प्यारा, प्रेम भाव भाईचारा का त्याग, दया, कर्त्तव्य हमारा। ऐसे जन-गण-मन के नायक, कर्मशील के गुण हम गाएँ, आओ मिलजुल जश्न मनाएँ। संविधान की ध्वजा त्रिवेणी, मानवता की गुंथे […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।