संविधान निर्माता : डॉ आंबेडकर जी

0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

चारों ओर छुआछूत की बीमारी भारत में फैली थी, इंसानों ने इंसानों को अस्पृश्य मानकर भारत को नर्क बना दिया था । आदमी आदमी का शोषण कर रहा था । कदम-कदम पर असमानता के पैने कांटे बिखरे पड़े थे । उसी कालखंड में 14 अप्रैल 1891 ई. को मऊ, मध्य प्रदेश में एक प्रतिभावान बालक का जन्म हुआ । जिसे आगे चलकर दुनिया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से जाना – पहचाना ।

विद्यालय के समय से ही भीमराव को भी असमानता नामक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया । विद्यालय में अलग से पानी पीना, बैलगाड़ी से नीचे धकेलना, बारिश से बचने के लिए एक दीवार का सहारा लेने पर भी बेइज्जत होना । ऐसी तमाम घटनाएं घटित हुईं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के साथ । इतना भेदभाव भीमराव सह न सके और उन्होंने प्रण किया कि भारत से इस बीमारी को खत्म करके ही रहूंगा ।

भीमराव ने शिक्षा रुपी शेरनी का दूध पीना शुरू कर दिया और शिक्षा के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध विद्वान बन गए । अब बारी थी युद्ध भूमि में योद्धा की तरह लड़ने की । छुआछूत नामक बीमारी से लड़ने के लिए भीमराज जी ने संघर्ष करना शुरू कर दिया । तमाम परीक्षा के हृदय विदारक क्षणों को पार करते हुए भारत के संविधान निर्माण तक का सफर तय किया । अपनी कलम के दम पर सदियों पुरानी छुआछूत की बीमारी के लिये कानून रुपी वैक्सीन का निर्माण किया । इससे दबे -कुचले, हाशिये के लोगों को एक नई मंजिल, एक नई जिंदगी प्राप्त हुई ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अपनी पत्नी व हजारों अनुयायियों के साथ 14 अक्टूबर 1956 ई. को सामूहिक रूप में बौद्ध धर्म स्वीकार किया । 6 दिसंबर 1956 ईस्वी को महान देश भक्त, बहुजनों के मसीहा का देहांत हुआ ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वह युगपुरुष हैं, जिन्हें संपूर्ण धरा पर निवास करने वाली मानव जाति कभी अनदेखा नहीं कर सकती । ऐसे महान विद्वान कभी-कभी इस धरा पर अवतरित होते हैं ।

एक महान देशभक्त को हमारा कोटि-कोटि वंदन !

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
फतेहाबाद, आगरा

matruadmin

Next Post

कलम का कमाल

Mon Apr 12 , 2021
लिखता मैं आ रहा हूँ गीत मिलन के। रुकती नहीं कलम मेरी लिखने को नए गीत । क्या क्या मैं लिख चुका मुझको ही नहीं पता। कब तक लिखना है, ये भी नहीं पता। लिखता में आ रहा…..।। कभी लिखा श्रृंगार पर, कभी लिखा इतिहास पर । और कभी लिख […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।