
अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान एवं के.बी.एस. प्रकाशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 17 अप्रैल 2021 को कोलकाता, पश्चिमी बंगाल में आयोजित सम्मान समारोह में भिवानी के युवा एडवोकेट डॉ. नरेश सिहाग को साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्य मंथन कलमयोद्धा सम्मान 2021 से सम्मानित किया जायेगा। डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट पिछले 20 वर्ष से शांतिधर्मी मासिक के सह सम्पादक व बोहल शोध मंजूषा अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका के सम्पादक हैं। इनके सम्पादन में जर्नल के नारी विशेषांक, हिन्दी विशेषांक एवं किन्नर विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं जिनकी साहित्य जगत में विशेष चर्चा रही है। आगामी माह में जर्नल का महाभारत विशेषांक प्रकाशित होने जा रहा है। पत्रकारिता के क्षेत्र में यह प्रथम विशेषांक होगा। आज से पूर्व महाभारत पर शायद ही किसी पत्रिका द्वारा इस महाग्रंथ पर कोई विशेषांक प्रकाशित हुआ हो। ये एक दर्जन से भी अधिक पुस्तकों के लेखक एवं सम्पादन कर चुके हैं। देश-विदेश की अनेक संस्थाओं द्वारा आपके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित किया जा चुका है। टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर राजस्थान में बतौर विभागाध्यक्ष एवं शोध निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं। आपके सानिध्य में 4 बच्चे पीएचडी का शोध कार्य कर रहे हैं। आपकी सफलता के लिए डॉ. राजेन्द्र गोदारा, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. सुरजीत कस्वां, डॉ. रेखा सोनी, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. रीतूबाला, प्रो. नरेन्द्र सोनी, प्रो. रोहतास ने आपको इस उपलब्धि के लिए अग्रिम बधाई दी हैं।
- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा