हाथी के दांतों की तरह का सरकारी व्यवहार

0 0
Read Time5 Minute, 48 Second

कोरोना महामारी की दूसरी बार दस्तक होते ही सरकारों ने एक बार फिर स्वस्थ अमले पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। पहले चरण की जी तोड मेहनत करने वाले धरातली कर्मचारियों पर कडाई बरतने का क्रम शुरू होते ही उनमें असंतोष की लहर दौडने लगी है। गांवों की गलियों में बिना सुरक्षा साधनों के सेवा करने वाली आशा कार्यकर्ता, संगनी कार्यकर्ता सहित अनेक स्वास्थ रक्षकों की जान एक बार फिर मौत के दरवाजे पर दस्तक देने लगी है। चन्द पैसों पर जीवन यापन करने वालों पर भारी भरकम सेलरी उठाने वाले नित नये फरमान सुना रहे हैं। कहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है तो कही संख्या नगण्य दिख रही है। चुनावी राज्यों सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोरोना के मरीज होते हुए भी सरकारी आंकडों से गायब हैं। सरकारी तंत्र के अलावा समानान्तर जांच की इजाजत की कौन कहे, कोरोना से संबंधित जानकारी को भी सूचना के अधिकार से बाहर रखा गया है। ऐसे में लाल फीताशाही की आंकडों वाली दलीलें मानने पर देश मजबूर है। सूत्रों की मानें तो अनेक राज्यों में मरीजों की भारी संख्या होने के बाद भी उन्हें निरंतर नजरंदाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने अपने अधीनस्तों को कोरोना मरीजों की संख्या में बढोत्तरी न होने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। चुनावी वातावरण में शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद कठिन है। महाकुंभ जैसे आयोजनों में श्रध्दालुओं की भीड गाइड लाइन को आइना दिखा रही है। मजहवी जलसों में भी नियमों की खुले आम धज्जियां उड रहीं हैं। ऐसे में कोरोना के निर्देशों को असहाय जनसामान्य पर ही लागू किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित विवाहोत्सव, धार्मिक अनुष्ठान जैसे जन सामान्य के आयोजनों पर शासन, प्रशासन और पुलिस के नियम अपने अनुशासन की चरम सीमा पर दिख रहे हैं परन्तु सफेदपोश सत्ताधारियों और उनके खास लोगों को यह छू भी नहीं पाते। हाथी के दांतों की तरह का सरकारी व्यवहार अब आम आवाम को दिखने लगा है। सरकार की मंशा बताकर अधिकारियों का निरंकुश बर्ताव नागरिकों पर कहर बनकर टूट रहा है। जब देश की सरकारों के मध्य ही वर्चस्व की जंग खुले मैदान में हो रही हो तब चौराहे पर हंडी फूटना लगभग तय है। सत्ता हथियाने वाले सारे संसाधनों को एक साथ झौंका जा रहा है। अधिकारियों के व्दारा अनावश्यक रूप से अधीनस्तों को कोरोना के नाम पर परेशान करने और फिर राहत देने हेतु लाभ लेने की अनेक घटनायें आये दिन सामने आ रहीं है। कलम से लेकर कैमरे तक का डर भी अब अधिकारियों, राजनेताओं और अनियमितायें बरतने वालों को नहीं रहा। भैंस और लाठी का कहावत एक बार फिर चरितार्थ होने लगी है। धरातल पर काम करने वाले चन्द लोगों पर आख्या मांगने और निर्देश देने वालों की लम्बी फेरिश्त है। परिणामात्मक कार्य का दबाव, लोगों का सरकारी योजनाओं पर विरोधात्मक दृष्टिकोण और अधिकारियों की इच्छा के अनुरूप आख्या बनाने की मजबूरी के त्रिशूल से घायल होते धरातली कर्मचारी अब शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। दूसरी ओर सरकारों से मिलने वाले फंड पर अधिकारियों की लीपापोती नीति चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। प्रशिक्षण, भ्रमण, सर्वेक्षण जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से आने वाले बजट का बंदरबांट हो रहा है। सब कुछ सामने होता देखने के बाद भी चंद पैसों में मिले वाली पगार पाने वाले मुंह सिलने पर मजबूर हैं, अन्यथा उन्हें वह जीवकोपार्जन के साधन से भी हाथ धोना पड सकता है। वास्तविकता तो यह है कि धरातल के सैकडों कर्मचारियों के पगार के बराबर मिलने वाली सेलरी भी आज अधिकारियों को कम लगती है तभी तो वह विभिन्न मदों के पैसों को ठिकाने लगने की जुगाड में रहते हैं। ऐसे में कोरोना का दावानल उन बडे साहबों के लिए छप्पड फाड कर पैसों की बरसात बनकर एक बार फिर आ गया है। मुसीबत तो आई हो तो केवल मध्यमवर्गीय परिवारों पर या फिर धरातल पर काम करने वाले कर्मचारियों पर। अगले सप्ताह एक नई आहट के साथ फिर मुलाकात होगी।

#डा. रवीन्द्र अरजरिया

matruadmin

Next Post

आधुनिकता से भी काफी आगे 3020 ई.

Mon Mar 29 , 2021
पुस्तक चर्चा राकेश शंकर भारती लेखन की दुनिया में वो प्रतिष्ठित नाम है जो किसी परिचय का मुहताज नहीं है । इनका एक उपन्यास 3020 ई0 अभी हाल ही में आया है, जिसने साहित्य की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है। यह उपन्यास मुझे जयपुर के कार्यक्रम में […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।