Read Time49 Second

इतना सीधापन किस काम का
न दूर का दिखाई दे न पास का
हमने भगवान समझ पूजा तुम्हे
पर तुम्हें लगा यह किस काम का
तुम्हे अंधेरे में रख किया उसने वार
ओर तुम घायल हो गए खामखा
फलो पर पत्थर मारे वे किसके थे
अपना बाग उजाड़ते हो खामखा
बड़े हो तो बड़प्पन भी रखा होता
यूं कोई नाराज़ नही होता खामखा
फ़र्ज अपना नही निभाया न सही
गलत का साथ तो न देते खामखा
जिसे आप समझ रहे अपना ख़ास
उसने अपने दूर कर दिए खामखा
मुझ पर न सही ईश्वर पर भरोसा करो
आंखें खोलो मत भटको खामखा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
528