लड़के भी घर छोड़ जातें हैं

0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

लड़के भी घर छोड़ जातें हैं।।
कहतें हैं उनके बिना आगे वंस की पहचान नहीं होती,
साहब, लड़के की जिंदगी भी इतनी आसान नहीं होती।।
छोटी सी उम्र में सीखना पड़ता है उन्हें सब कुछ,
रो नहीं सकते कभी वो खुलकर, ख्वाहिश भी दबानी पड़ती है,
सारी जिम्मेदारी होती है उनके कंधों पर , ना जाने कितनी ठोकर खानी पड़ती है,
खुलकर वो भी किसी को बता नहीं सकते, कहते है उनकी अक्ल नादान नहीं होती,
साहब लड़के की जिंदगी भी इतनी आसान नहीं होती।।
बढ़ती उम्र के साथ वो अपने सपने खो रहा है,
किसी ने नहीं पूछा कि वो कोनसे सपने बो रहा है,
जिम्मेदारियों के बोझ में ये क्या कुछ नहीं खोते
कहते है अक्सर सब कि,
मजबूत होते है ये लड़के कभी नहीं रोते।।
अपनी ख्वाहिश त्याग कर अपनी इच्छाओं से मुंह मोड़ जाते है,
बेफिक्र सोने वाले अब कहां सो पातें हैं,
मां के हाथ की ताजा रोटियां खाने वाले,
वो टाइम पर खाना भी नहीं खाते हैं,
घर की जीमेदरियो का बोझ होता है उनके सिर पर,
साहब बेटे भी घर छोड़ जातें हैं।।
स्कूल पूरा करते ही वो,
दिन रात मेहनत करता है,
घर की जिम्मेदारी के साथ,
देश सेवा की खातिर मेहनत करता है,
जनुन होता है उनमें कुछ कर जाने का,
वतन की खातिर मर मिट जाने का,
मुद्दतों तक वो घर से बाहर रहता है,
दिल में देश प्रेम और,
कहीं किसी कोने में परिवार होता है,
ना जाने कैसे वो परिवार की दूरियां सहते हैं,
जनाब उन्हें सब पागल फौजी कहते हैं,
देश की खातिर ये अपने प्राण न्योछावर कर जातें हैं,
अरे! साहब लड़के भी घर छोड़ जातें हैं।
लड़के भी घर छोड़ जातें है।।

#पंकज मेहराना

matruadmin

Next Post

लेडी क्लोरीन की आत्मकथा (विज्ञान कथा)

Fri Feb 19 , 2021
नमस्ते ! मेरा शुभ नाम क्लोरीन है। मुझे प्रयोगशाला में Cl2 के नाम से बुलाते हैं । मेरे पिताजी का नाम HCl है तथा मेरी माता जी का नाम MnO2 है। मेरा स्वभाव- मेरा वजन हवा से ढाई गुना भारी है और मैं स्वभाव से अत्यधिक जहरीली हूं। जब मैं […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।