मेरे जीवन के कुछ अधुरे शब्द

0 0
Read Time7 Minute, 17 Second

जीवन मे मुझे कुछ शब्दों से काफी नाराज़गी मिली जो कभी पूरा हुआ ही नही भले उसे किसी तरह उपयोग किया जाये अगर हुआ भी तो सिर्फ भाग्य-वालो का ही ! जैसे – रिश्ता जिसमे कभी ना कभी मन-मुटाव आ ही जाता है कैसा भी रिश्ता हो माँ से बेटा का , पिता से बेटा का , चाचा से भतीजे से , भाई से भाई का , बहन से भाई का प्रेमी से प्रेमिका का रिश्ता जैसे हाल ही मे बहुत घटना पेपर , टी.वी पर सुनने को मिलता है , आरूषी तलवार का रिश्ता माँ बाप का रिस्त्ता ! इसी प्रकार प्यार या प्रेम का रिश्ता जो जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जिसका जीवन मे सबसे ज्यादा एव खास स्थान है ! वो बिरले ही पूरा होता है खास तौर पे देखा जाये तो अधूरा ही होता है जैसा प्रेमी प्रेमिका , माता पिता , भाई बहन इस आधुनिकता मे अधूरा एक शौक हो गया है जैसे लैला मजनु का रिश्ता , शीरी फरहाद का रिश्ता आदी ! अगला ले ले तो ज़िंदगी ये तो कभी पूरा किसी का हुआ ही नही क्योकी अक्सर सुनने मे आता है की ये इतने दिन ही जीवित रहे , ये सोच रहे थे पूरा नही कर पाये , ये करने गए थे नही कीए चल बसे , किताब लिख रहे थे अधूरा छोड़कर चल बसे इस प्रकार की अनेको बात सुनने को मिलते है इसका तात्पर्य यही ना है की ज़िंदगी मे किसी का स्वप्न पूरा नही हुआ … बच्चों मे अक्सर सुनने को मिलता है की मैट्रीक , इंटर का रिजल्ट अच्छा नही आया आत्म हत्या कर लिया , या सरकारी नौकरी की तैयारी करता था मेहनत करने पर भी अच्छा रिजल्ट नही आया या जिसमे चाहा नही हुआ आत्म हत्या कर लिया ! ये नौजवानों , छात्रों मे हमेशा सुनने को मिलता है जैसे ड्रा कलाम जो vision 2020 देखना चाहते थे , रावण जो स्वर्ग मे सीढ़ी लगाना चाहता था , दामिनी जो ज़िन्दा रहकर डाक्टर बनना चाहती थी , और अनेको छात्र जो हर साल मई, जून के महीनों मे आत्महत्या करते है और कुछ अप्रैल के महीनों मे कुछ मैंट्रिक , इंटर के रिजल्ट के बाद और कुछ सिविल सर्विस के रिजल्ट के बाद दिल्ली मे या प्रयागराज के death of river मे ! अंतिम है वो है फरिस्ता जिससे मिलना हर कोई चाहता है लेकिन कोई मिल नही पाता है आम इंसान से लेकर साधु संत तक लेकिन किसी को मिले नही मिले उसी को जो ये आधुनिक जीवन से मुख मोड़ा जैसे स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस इत्यादि अन्य-था सभी साधु संत झूठ का ज़रिया बनाकर लोगो का शोषण कर रहे है !

रुपेश कुमार
सीवान (बिहार)

पिता ~ श्री भीष्म प्रसाद

माता ~ बिंदा देवी

जन्म ~ 10/05/1991(चैनपुर)

शिक्षा ~ स्नाकोतर भौतिकी,बी.एड(फिजिकल सांइस),ए.डी.सी.ए(कम्प्यूटर)

वर्तमान ~ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी !

प्रकाशित पुस्तक ~

      दो पुस्तक "मेरी कलम रो रही हैं", "मेरी अभिलाषा"(काव्य संग्रह)एवं आठ साझा संग्रह, एक अंग्रेजी मे !

जल्द प्रकाशित ~ “मेरा भी आसमान नीला होगा” (काव्य संग्रह) एवं प्रतियोगीता परीक्षा की पुस्तक, एवं विज्ञान की पुस्तक !

विभिन्न राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं मे सैकड़ों से अधिक कविता,कहानी, गजल ,लेख प्रकाशित !

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों से तीन सौ से अधिक सम्मान प्राप्त यथा ~

“भारती ज्योति”(राष्ट्रीय राजभाषा पीठ, प्रयागराज),”साहित्य अभ्युदय सम्मान”(साहित्य संगम संस्थान, इंदौर),”फणीश्वरनाथ रेणू आंचलिक साहित्य सम्मान”(राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान, हरियाणा) “साहित्य साधक सम्मान”(ऑल इंडिया हिंदी उर्दू एकता ट्रस्ट(रजिं),गाज़ियाबाद),”जन-चेतना अक्षर सम्मान”(विश्व जन-चेतना ट्रस्ट भारत, बीसलपुर), “लीटरेरी कर्नल”(स्टोरी मिरर इंडिया, मुंबई) “केसरी सिंह बारहठ सम्मान-2019″(राजल वेल-फेयर एंड डवलपमेंट संस्थान, जोधपुर),”भारती भूषण”(राष्ट्रीय राज-भाषा पीठ, प्रयागराज),”काव्य सरस्वती”(अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद, कप्तानगंज),”साहित्य शिल्पी सम्मान”(साहित्य द्वार संस्था ,बस्ती),”सहयोग साहित्य सम्मान” (सोनल साहित्यिक समूह, बाड़मेर, राजस्थान),”श्रेष्ठ सृजन सम्मान”(राष्ट्रीय कवि चौपाल, राजस्थान),”बेस्ट हिंदी राईटर ऑफ़ द ईयर-2020″ (राजल वेल-फेयर एंड डवलपमेंट संस्थान, जोधपुर)

“राष्ट्र गौरव कलम सम्मान”(अर्णव कलश एसोसिएशन, हरियाणा),”श्रीमती फुलवती देवी साहित्य सम्मान”(मीन साहित्य संस्कृति मंच, हरियाणा ),”साहित्य साधक सम्मान”(अखिल भारतीय साहित्यिकी मंच, सहरसा) “लीटरेरी कैप्टन”(स्टोरी मिरर इंडिया,मुंबई-2020),एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भारत सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त इत्यादि!

शौक ~ वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखना , विज्ञान एवं साहित्य की किताबें पढ़ना, मोटीवेशन करना !

रूचि ~ साहित्य को विज्ञान की दृष्टिकोण से लिखना , सभी विषयों में परिपूर्ण बनना!

हमेशा दिखा ~ वे की दुनिया से दूर रहना !

सदस्य ~ भारतीय ज्ञानपीठ (आजीवन सदस्य)

राष्ट्रीय महासचिव ~ राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान(रजिं) ,भारत

matruadmin

Next Post

सुख दुख

Thu Jan 21 , 2021
बहुत दुख है जीवन में जो कम होता ही नहीं। बहुत कम है सुख अब जो गगार में भरता नहीं। सुख और दुख में अब कोई अंतर नहीं दिखता। असल में देखे तो हम दुखी है दोनो ही जन।। जो दुखी है वो रोता है सुखी वालो को देखकर। जो […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।