मेरा सपना

0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
जिनको जमाने ने है छोड़ा,
उनको मैं अपना बनाऊं।
जिनका जग में नहीं कोई,
मैं ही उनकी हो जाऊं।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
खून के आंसू जो रोए,
उनकी मुस्कान बन जाऊं।
जिनका सहारा ना कोई,
उनका सहारा बन जाऊं।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
बनाऊं घर मैं एक ऐसा,
जिसको मैं स्वर्ग बनाऊं।
रहें सब एक छत के नीचे,
संग उनके खुशियां मनाऊं।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
मिलजुल बनाऊं मैं खाना,
हाथों से अपने खिलाऊं।
गोद में उनके सिर रखके,
ढेरों आशीष मैं पाऊं।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
फिकर करके मैं उनकी ,
अपने गम भूल मैं जाऊं।
जिनको दुत्कारे हैं अपने,
उनपे मैं प्यार लुटाऊं ।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
खुशी के दीप जलाने को,
गुजर हद से मैं जाऊं।
पड़े जलाना यदि खुद को,
खुशी से खुद को जलाऊं।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
बांट कर दर्द मैं उनके,
मैं भी सुकून को पाऊं।
पोंछ कर उनके मैं आंसू,
दौलत जग की मैं पाऊं।

मेरे जीवन का है यही सपना,
खुशियों का महल हो अपना।
दे दो शक्ति मुझे भगवान्,
ऐसा कुछ करके दिखाऊं ।
खुशियों का महल बन जाए,
आसरा सबको मिल जाए।

मेरे जीवन का है यही सपना,
सबकी खुशी ही धर्म हो अपना।

रचना
सपना (स० अ०)
प्रा० वि० उजीतीपुर
जनपद औरैया

matruadmin

Next Post

क्रोध

Sun Nov 8 , 2020
क्रोध एक विकार है इसे समझ लो खूब जिसने इसे धारण किया उसका विवेक जाता डूब क्रोध निमित्त है रोग का बढ़ता इससे संताप जब भी कोई क्रोध करे चेहरे पर बढ़ता ताप क्रोध से मुक्ति का है एक सरल ही उपाय आत्म स्वरूप मे रहो मन शांत हो जाएं […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।