लौह पुरुष

0 0
Read Time1 Minute, 14 Second

भारत के सरदार तुम्हीं हो,
तुम गरीबों के भगवान।
नमन करे नतमस्तक हो,
तुमको सारा जहान।

हृदय में करुणा का सागर,
वाणी में सिंह दहाड़।
जिसके आगे टिक ना पाए,
बाधाओं के पहाड़।

फौलादी सीना था जिसका,
था खुद पे अटल विश्वास।
भारत मां के टुकड़े होना ,
ना आया जिसको रास।

दर्द ,वेदना जिसके आगे,
अपना शीश झुकाए,
देख लाल को अपने,
भारत मां हर्षाए।

तन मन अपना लोहे जैसा,
जिसने खूब तपाया।
अपने कर्मों से जिसने,
लौह पुरुष बनके दिखलाया।

रग रग में जिसके बह रही थी,
देशभक्ति रसधार।
अंग्रेजी हुकूमत के आगे,
कभी ना मानी हार।

सीने ज्वाला धधक रही थी,
सुन भारत मां की पुकार।
देश की आजादी की खातिर,
भर दी थी जिसने हुंकार।

नाज़ करे भारत मां तुझपे,
नाज़ करे जग सारा।
देश की खुशहाली का सपना,
बस यही लक्ष्य हो हमारा।

सपना (स० अ०)
प्रा० वि० उजीतीपुर
जनपद औरैया

matruadmin

Next Post

आचार्यश्री के दर्शन पाए

Sat Oct 31 , 2020
जब तक सांसे चलती है, गुरुदेव की महिमा गाऊ। सपने में गुरु को देखू , जागू तो दर्शन पाऊ। जब माया मोह में उलझा, मन ने मुझे समझाया। तब हाथ पकड़कर गुरु ने, मुझे सत्य का पथ दिखलाया। गुरु चरणों को में तज कर, अब और कहाँ में जाऊ। सपने […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।