Read Time38 Second

भारत को चाहिए, लोह पुरुष जैसा हो पटेल,
जो डाल सके,पाक के आतंकियों पर नकेल।
आज उनकी जयंती पर,करते हम सब नमन,
आज होते अगर वो,भारत होता विश्व चमन।
मिलाकर सभी रियासतों को,भारत बना था एक,
भारत के पहले ग्रहमंत्री बने उनमें गुण थे अनेक।
बन सकते हैं राष्ट्रनेता,जो देश को है जोड़ते,
गद्दार है वे राष्ट्र के नेता,जो देश को है तोड़ते।
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम
Post Views:
495