गुरु वंदन

0 0
Read Time1 Minute, 21 Second

गुरु जी मेरे नमन आपको,
अर्पित करूं सुमन आपको।
हमको पढ़ना लिखना सिखाकर,
सन्मार्ग पर चलना सिखलाया।
गुरु द्रोणाचार्य बन आपने,
अर्जुन को उसका लक्ष्य दिखाया।
जीवन की भूल भुलैया में,
सही पथ चुनना सिखलाया।
आसमान की बुलंदियों पर,
हौसलों से उड़ना सिखलाया।
दीपक बनकर गुरु जी आपने,
अंधेरों से लड़ना सिखलाया।
कपटता मन से त्याग कर,
परोपकार करना सिखलाया ।
जब भी अाई मन में कोई दुविधा,
हम सबको उसका हल बतलाया।
जीवन को सुख समृद्ध बनाने का,
हम सबको गुरुमंत्र बतलाया।
मन के हारे हार है मन के जीते जीत,
हम सबको सबक ये सिखलाया।
देश की सेवा करने की खातिर,
ज्ञान का अमृत हमें पिलाया।
डॉक्टर वकील सैनिक बनाकर,
हमें राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया ।
गुरु जी आपकी शिक्षाओं को,
है दिल से हम सबने अपनाया।
अर्जुन का है ये वचन आपसे,
मैं भी अपना फ़र्ज़ निभाऊंगा,
तन मन धन से मेहनत करके,
जग में मैं भी परचम लहराऊंगा ।

रचना –
सपना (स० अ०)
जनपद- औरैया

matruadmin

Next Post

बलात्कार का जश्न

Tue Oct 6 , 2020
उत्तर प्रदेश के एक गाँव में बलात्कार की घटना घटित होने की ख़बर फैलते ही सोशल मीडिया पर बलात्कार से संबंधित लेखों, कहानियों एवं कविताओं की बाढ़-सी आ गई। प्रिया दीक्षित एक स्वघोषित लेखिका थी। जब किसी भी राष्ट्रीय समाचार पत्र अथवा पत्रिका में उसकी रचना प्रकाशित नहीं हो सकी […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।