Read Time36 Second

लोकतन्त्र मे अभिव्यक्ति का
है संवैधानिक अधिकार
फिर कंगना के बोलने पर
क्यों नाराज़ हुई उद्धव सरकार
बन्द,आंदोलन,धरना,अनशन
कानून ने दिए सब अधिकार
उठी आवाज़ दबाते क्यों हो
किसी का घर तुड़वाते क्यों हो
ध्यानाकर्षण कराते जब मुद्दे
सच जानकर गुर्राते क्यो हो
जनआवाज़ सुननी ही होगी
सत्ता-अंहकार दिखाते क्यो हो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
534