Read Time0Seconds

जो होना है वह होकर रहेगा
कालचक्र यूं ही चलता रहेगा
जन्म से लेकर मृत्यु तक का
जीवनचक्र यह चलता रहेगा
इसमें परिवर्तन संभव नही है
इसमें दखल भी उचित नही है
सूर्य,चन्द्रमा, पृथ्वी गतिमय है
स्वांसों का तो सीमित समय है
हर एक स्वांस सार्थक बना लो
ईश्वरीय याद स्वांस में बसा लो
जो चाहोगे वह मिल जाएगा
यह जीवन सफल हो जाएगा।
#श्रीगोपाल नारसन
0
0
Post Views:
65