
योग दिवस के उपलक्ष्य में एम एम फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन योगा कार्यक्रम का आयोजन बड़े के साथ किया गया।
जिसमे देशभर से 50 से अधिक साथियो में योग करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
एम एम फाउंडेशन कि संस्थापिका पायल बेदी में बताया कि । इस दौरान फेसबुक लाइव ले माध्यम से एकता डांग द्वारा हास्य योग करवाया गया।
आशी कौशिक ने योग के महत्व लर मोटिवेशनल स्पीच दी, आचार्य नीरज शास्त्री में ग्रहण के बारे में बताते हुए संस्कृति पर चर्चा की। तारेश दवे मन मोहक गीत सुनाए।
आभार दीपेश पालीवाल एवं निक्की शर्मा ने व्यक्त किया।