
सामने तुम
भगवान सदृश
प्रणाम तुम्हें।
हमारा तन
मन धन अर्पण
सब तुमको।
दीप प्रेम का
सालों से लगातार
जलता रहा।
सम्मुख तुम
अभिराम नयन
शांत हृदय।
बस चाहिए
आखिरी साँस तक
साथ तुम्हारा।
#सरिता गुप्ता, पोरसा
परिचय
नाम – सरिता गुप्ता
पिता का नाम – श्री वेद प्रकाश गुप्ता
माता का नाम – श्रीमती कमला गुप्ता
पति का नाम – श्री राधेश्याम गुप्ता
पता –
गांधी नगर पोरसा
जिला – मुरैना ( म.प्र. )
पिनकोड – 476115
जन्म – 01 /07/1985
शिक्षा – एम.ए. बी.एड.

