Read Time33 Second

जिनसे हमें जीवन मिलता
शुद्ध हवा का झोंका मिलता
बारिश रह रहकर आती
आकर हमारी प्यास बुझाती
धरती मां का कटाव यह रोके
फल- फूल से बगिया महके
इन सबका आधार वृक्ष है
पर्यावरण का वरदान वृक्ष है
फिर इन पर क्यों आरी चलाई
इन वृक्षों पर क्यों दया न आई
वृक्ष कटेंगे तो कोई न बचेगा
आक्सीजन के बिना कैसे चलेगा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
611