लॉक डाउन -3 व मंदिर मस्जिद और मधुशाला

0 0
Read Time6 Minute, 6 Second

“मंदिर मस्जिद बैर कराती मेल कराती मधुशाला’’| जी हाँ ! यह बात श्री हरिवंश राय बच्चन जी ने बहुत समय पहले ही अपनी मधुशाला मे लिख दी थी और यह बात वर्तमान सरकार ने लोक डाउन तीन का अंतर्गत स्वीकार भी कर ली | “अरे सर वो कैसे ?’’ किसी ने पूछा | दूसरी तरफ से उत्तर आया, “क्या आपको पता नही है,लोक डाउन तीन के अंतर्गत सभी जोनो मे मंदिर मस्जिद और सभी पूजा स्थल बन्द होगे और शराब की दुकाने खुली रहेगी केवल contenment को छोडकर ‘’| सरकार ने ऐसा निर्णय क्यो लिया इसका एक मात्र कारण है कि शराब से सरकार को ढेर सारा रेविन्यू अथवा एक्साइज़ के रूप मे आमदनी होगी जबकि मंदिर मस्जिद से क्या मिलता है उल्टा उनके ऊपर तो कुछ खर्च ही करना पड़ता है | मसलन मौलवियों आदि को वेतन अथवा अन्य किसी प्रकार से आर्थिक सहायता देना |

 दूसरा सरकार का निर्णय लेते समय यह भी विचार होगा कि देश के अन्दर अक्सर मंदिर मस्जिद के कारण ही झगड़े होते रहते है –बाबरी मस्जिद व राम मंदिर इसके जवलंत उदाहरण है जो कि कितने वर्षो के बाद खत्म हुए है वह भी सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दीजिएगा कि उसने इस बारे मे निर्णय लिया,वरना यह मामला कितने वर्षो तक उलझा या लटका रहता | सरकार ने अच्छा किया कि उसने मंदिर मस्जिद लोक डाउन 3 के अंतर्गत उनको बन्द करने का निर्णय लिया | अगर इनको खोल दिया जाता तो फिर से दोनों समुदाय मे झगड़े हो जाते | सरकार का मानना है कि इस धार्मिक स्थलो मे नमाज या पूजा के कारण सोशल डिस्टेन्स समाप्त हो जाता और कोरोना वायरस को बढ़ावा मिलता | दितीय शराबी अपनी शराब कि बोतल जल्दी से लेकर पीने के जुगाड़ मे वहाँ से जल्दी निकल जाता पर यह बात अलग है कभी कभी पीने वालो को पीने कि जगह नहीं मिलती तो वे शराब की दुकान या ठेके के इर्द गिर्द बैठ जाते है और अपना पीने का जुगाड़ कर लेते है और साथ मे उनको वही नमकीन वाले, अंडे वाले आमलेट बनाने वाले भी मिल जाते है जिसके कारण पुलिस वालो को भी थोड़ी बहुत आमदनी हो जाती है और अगर मौका मिल जाता है तो वे भी एक या दो पैग लगा लेते है या एक दो घूट वे भी अपने गले मे गटक या उतार लेते है इसमे हर्ज भी क्या है | कसूर पुलिस वालो का भी नहीं है वे भी बेचारे सुबह से शाम तक अपनी duity पर खड़े रहते है और थक जाते है | थकान उतारने के लिए एक या दो घूट पी भी ले तो इसमे हर्ज भी क्या है |

 तीसरे,नेताओ को भी शाम को अपनी थकान उतारने के लिए शराब तो चाहिए ही थी और वह भी फ्री की | यह उनको ठेको या शराब की दुकानों से आसानी से मिल जाती है क्योकि नेता भी तो इन लोगो का ध्यान रखते है इसलिए सरकार पर दबाब डालकर इस लोक डाउन मे शराब की दुकाने भी खुलवा दी | चतुर्थ कारण यह भी रहा होगा जो सही सा और दमदार भी लगता है कि सरकार को इस समय पैसा चाहिए क्योकि कोरोना के कारण उसका खजाना खाली हो गया है या हो रहा है | देश के उधयोग भी बन्द है जी एस टी भी नहीं आ रहा है | सरकार के ऊपर चारो तरफ से मार ही मार पड रही है चलो शराब के ठेके ही खोल दे ,कुछ तो मिलेगा,भागते भूत कि लगोटी ही सही | इसके अलावा शराबी ज्यादा शोर शराबा और उधम नहीं मचा पाएगे और लोक डाउन के कारण अपने घर मे बैठे रहेगे और पुलिस वालो व स्वास्थ कर्मियों से लड़ाई झगड़ा मार पिटाई व पत्थरबाजी भी नहीं करगे | एक पंथ दो काज | झगड़ा भी नहीं होगा और सरकार को आमदनी भी हो जायेगी |

  अगर मंदिर खोलते तो सरकार को मस्जिद और दूसरे पूजा स्थल भी खोलने पड़ते और साथ मे मरकज वालो का भी जमाववाडा भी समाप्त हो जाएगा क्योकि इसी जमाववाडे से कोरोना अधिक फैला था जैसा कि सरकारी आकडे बताते है | इसके अलावा रमजान का महीना भी है और ईद भी इसी महीने मे आने वाली है | अत; सरकार मंदिर मस्जिद खोलकर यह रिस्क नहीं लेना चाहती थी | एक बार श्री हरिवंश राय बच्चन जी को धन्यवाद देते है कि उन्होने अपनी सूझ बूझ के कारण पहले से ही लिख दिया था ,”मंदिर मस्जिद बैर कराये,मेल कराती मधुशाला’’ और सरकार ने आज के वातावरण को देखते हुए बात मान ली जो सभी के फायदे की बात रही | सबका भला तो सरकार का भी भला | साथ मे पढ़ने वाले का भला हो और लिखने वाले का भी भला हो क्योकि दोनों का इस लोक डाउन मे समय पास हो जायेगा |

आर के रस्तोगी

गुरग्राम

matruadmin

Next Post

"अतिथि! तुम कब आओगे…?"

Sun May 3 , 2020
कैफ़ भोपाली साहब की एक ग़ज़ल का मतला है- “कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा।” वर्तमान परिस्थिति में कमोबेश यह स्थिति हमारे देश सहित लगभग पूरे विश्व की है…! मेहमान,अतिथि तो क्या आस-पड़ोस वाले भी आकर अभी दरवाज़ा नहीं खटखटाते…थोड़े खाते-पीते घरों में, […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।