कोरोना के कान

0 0
Read Time1 Minute, 20 Second

इक छोटा सा वायरस,दहशत में संसार।
कोरोना ने रोक दी,जीवन की रफ्तार।।

साफ-सफाई स्वच्छता,साबुन का उपयोग।
कोरोना की श्रृंखला,तोड़ेंगे हम लोग।।

धर्म,जाति,मज़हब नहीं,ऊँच,नीच ना रंग।
कोरोना का वायरस,करे सभी को तंग।।

क्यों दें हम परिवार को,जीवन भर की टीस।
दृढ़ता पूर्वक काट लें,घर में दिन इक्कीस।।

रखें दूरियाँ जिस्म से,दिल से रहिए पास।
मिट जाएगी आपदा,मन में हो विश्वास।।

कोरोना का कायदा,करता है यह योग।
दूर दूर हम सब रहें,लाइलाज यह रोग।।

हाथों को धोते रहें,धोते रहें रुमाल।
छूने से बचते रहें,आँख,नाक औ’ गाल।।

लापरवाही कर गए,बड़े-बड़े कुछ देश।
हालत पतली हो गई,बदल गया परिवेश।।

राई का पर्वत करे,फैलाते अफवाह।
राष्ट्रद्रोह समकक्ष है,यह संगीन गुनाह।।

धन्वंतरि के वंशजों,क्यों देते हो जान।
आयुर्वेद से खींचिए,कोरोना के कान।

कमलेश व्यास कमल
उज्जैन (म.प्र.)


matruadmin

Next Post

समय

Mon Mar 30 , 2020
समय कोई स्थाई नही होता समय किसी का सगा नही होता समय बुरा है तो अच्छा आएगा समय प्रमाण अपना बताएगा जो आज है कल नही रहेगा तमस के बाद उजाला आएगा उदासी त्यागों समझो प्रकृति को अब तो समझो संकट प्रवर्ति को जहां उपचार नही बचाव बेहतर है लापरवाही […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।