
नागदा (धार)
29 फरवरी 2020 शनिवार को शासकीय नवीन प्रावि नयापुरा माकनी का जनपद शिक्षा केन्द्र बदनावर से बीएसी श्रीमती अंजू जी पाल मेडम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का जायजा लिया एवं हमारे नए TLM मछली सिखाएं पढ़ना से बच्चों द्वारा की गई रोचक गतिविधि देख प्रसन्नता व्यक्त की । कक्षा 5 वी परीक्षा की तैयारी पर भी कक्षाध्यापक से चर्चा कर बच्चों से संवाद किया ,बच्चों ने प्रश्नों के संतोषप्रद जवाब दिए ।* *शाला बने शैक्षिक कार्नर,शून्य निवेश नवाचार TLM , पुस्तकालय , जनभागीदारी से प्राप्त उपहारों की भी प्रशंसा की* । *शाला में बालसभा का संचालन भी सुचारु से पाया गया ,* ।