विश्वशांति मानव सेवा समिति, मुखपत्र- शांति पथ का विमोचन व सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

1 0
Read Time3 Minute, 38 Second

आगरा |

यूथ हॉस्टल सभागार, संजय पैलेस (आगरा) में विश्व शांति मानव सेवा समिति द्वारा प्रथम वर्षगांठ व पत्रिका ‘ शांति पथ ’ (प्रवेशांक) का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सम्मुख श्री नवीन जैन आगरा शहर महापौर), डॉ0 अमी आधार निडर, डॉ0 शशि पाल वर्मा, संतोष कुमार निषाद हर्ष, उमेन्द्र राजपूत, ललित धाकरे, अमित कुमार व मनोज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

तत्पश्चात पत्रिका शांति पथ का विमोचन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, पुष्पाहार से जय किशन सिंह एकलव्य, अखिलेश शर्मा, राकेश वर्मा, विमल लोधी, राजेश कश्यप, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, एमएस निषाद, पिंकेश वर्मा, उषा बघेल, पूजा कुशवाहा आदि ने सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि नवीन जैन ने संस्था के कार्यो की भूरि- भूरि प्रशंसा की और संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया | इसके साथ ही मुख्य वक्ता डॉक्टर अमी आधार निडर जी ने रोजगार परक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि युवा पूर्ण जागरूकता के साथ स्वरोजगार पर भी ध्यान दें | वहीं पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ शशि पाल वर्मा ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र से निकली प्रतिभाएं जैसे कवि-लेखक,खिलाडी, कलाकार आज संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही हैं । जिनके लिए संस्था ने शांति पथ पत्रिका का प्रकाशन कार्य करके व समय – समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से एक विकल्प प्रस्तुत किया है | यह हमारी पत्रिका का प्रवेशांक है और आगे हम पत्रिका के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे | संस्था के अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य ने संस्था के कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं अपने सहयोगियों व साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया |

कार्यक्रम का संचालन रामभरत उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों महानुभाव उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख हैं, डॉ सज्जन सागर, गजेंद्र वर्मा, संदीप हर्षवर्धन, ,बॉबी निषाद, राजू गोला, प्रवीन सैनी, भूरी सिंह, विष्णु प्रताप वर्मा, देवेंद्र कुमार, गुड्डू निषाद, सुप्रिया मैरी आदि। पूर्णतः सफल रहा | अध्यक्षीय भाषण के साथ ही अल्पाहार उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया | कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |

  • मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

matruadmin

Next Post

भरोसा

Sat Jan 25 , 2020
दुनिया मे सब अच्छे बने यह उपदेश जरूर दीजिए यह उपदेश देने से पहले खुद को अच्छा जरूर कीजिए बदल जाएंगे हालात जरूर पहले आप खुद तो बदल लीजिए बेटियां एक सी है चाहे मेरी या तुम्हारी जहां भी मिले उन्हें सम्मान दीजिए बेटे की चाहत में जुल्म न हो […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।