Read Time32 Second

पहले से और बेहत्तर हो गया हूं
मै टूटकर अब पत्थर हो गया हूं।
नदियां खूद आती है मिलने मुझसे
मै खूद मे एक समंदर हो गया हूं।
इतनी चोट की वक्त और हालात ने
टुकडा था,अब खंजर हो गया हूं।
ये शानो सौकत बस दिखावे की है
मै अंदर ही अंदर खंडहर हो गया हूं।
जिंदगी कहां से आज कहां आ गई
झोका सा था अब बवंडर हो गया हूं।
संजय अश्क बालाघाटी
Post Views:
507