Read Time3 Minute, 9 Second
जानिए स्वयं को स्वयं से
मानिए स्वयं को स्वयं से
आत्मस्वरूप को निहारिए
मैं कौन हूँ , यह जानिए
क्या स्वरूप है मेरा?
इस देह से क्या नाता है मेरा?
देह तो पंचतत्व है,मिटनी है
आत्मा ज्योतिबिंदू है,टिकनी है
पर आत्मा को तराशना होगा
शांति,धैर्य, सेवा से तापना होगा
आत्मा पर चढ़ी मैल
पिघल जाएगी
ईश्वरीय योग में आत्मा
कुंदन बन जाएगी।
#श्रीगोपाल नारसन
परिचय: गोपाल नारसन की जन्मतिथि-२८ मई १९६४ हैl आपका निवास जनपद हरिद्वार(उत्तराखंड राज्य) स्थित गणेशपुर रुड़की के गीतांजलि विहार में हैl आपने कला व विधि में स्नातक के साथ ही पत्रकारिता की शिक्षा भी ली है,तो डिप्लोमा,विद्या वाचस्पति मानद सहित विद्यासागर मानद भी हासिल है। वकालत आपका व्यवसाय है और राज्य उपभोक्ता आयोग से जुड़े हुए हैंl लेखन के चलते आपकी हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकें १२-नया विकास,चैक पोस्ट, मीडिया को फांसी दो,प्रवास और तिनका-तिनका संघर्ष आदि हैंl कुछ किताबें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैंl सेवाकार्य में ख़ास तौर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए २५ वर्ष से उपभोक्ता जागरूकता अभियान जारी है,जिसके तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों में निःशुल्क रूप से उपभोक्ता कानून की जानकारी देते हैंl आपने चरित्र निर्माण शिविरों का वर्षों तक संचालन किया है तो,पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास के विरूद्ध लेखन के साथ-साथ साक्षरता,शिक्षा व समग्र विकास का चिंतन लेखन भी जारी हैl राज्य स्तर पर मास्टर खिलाड़ी के रुप में पैदल चाल में २००३ में स्वर्ण पदक विजेता,दौड़ में कांस्य पदक तथा नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप सहित नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में भी भागीदारी रही है। श्री नारसन को सम्मान के रूप में राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ.आम्बेडकर नेशनल फैलोशिप,प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान के साथ भी विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर(बिहार) द्वारा भारत गौरव
Post Views:
522
Wed May 1 , 2019
जयपुर | बैनाड़ रोड़ जयपुर स्थित जी आर ग्लोबल अकादमी में एन सी सी और ब्वायज स्काउट द्वारा मतदान जागरूक रैली निकाली गई | रैली विद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर बालाजी विहार , गणेश नगर ,तिरुपति विहार तक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित व जागरुक करते हुए संपन्न हुई | […]