Read Time45 Second

हर राम का जटिल जीवन पथ होगा
जब पिता भार्या भक्त दशरथ होगा
करके ज़ुल्म करता है वो इबादत
कहो फिर कैसे पूर्ण मनोरथ होगा
नींद आयेगी तुझे भी सुकून भरी
जब तू भी पसीने से लथपथ होगा
कृष्ण का भी रथ बढ़ रहा नहीं आगे
सुदामा के रक्त से सना राजपथ होगा
आज भी दुःशासन कर रहा विचरण
कानून खरीदने में वो महारथ होगा
#आलोक कौशिकपरिचय:-
नाम- आलोक कौशिकपेशा- अध्यापन एवं स्वतंत्र लेखनपता- कस्तूरी वाटिका, जिला- बेगूसराय, राज्य- बिहार,
Post Views:
662