दिन आयेगें — आशावादी विचारधारा

0 0
Read Time5 Minute, 51 Second

rajnarayan divedi

अच्छे दिन आयेगें …. , 2014 के लोकसभा चुनाव का यह एक अहम चुनावी नारा बन गया था । जो पुरे पाँच शालों तक पक्ष और विपक्ष मे इस वाक्या को लेकर बहस चलती रही । विपक्ष सवाल उठाता रहा , कहाँ है अच्छे दिन , किसके अच्छें दिन , जनता के अच्छे दिन कहाँ है । उत्तर — प्रतिउत्तर का दौर भी खूब दौर चला । टेलीविजन डीवेट की बातें तो अलग है आम चौपालों में भी चर्चा का विषय रहा ।
       “अच्छे दिन आयेंगे” इस वाक्या को जूमला कहे या आशावादी विचारधारा । मेरे मतानुसार यह एक “आशावादी विचारधारा” है । जिसे संयोकर हर व्यक्ति जीवन जीता है । एक कहावत है कि “उम्मीद पर दुनिया टीकी है” यदि मेरे से पुछा जाय की ….और वह उम्मीद क्या है तो मेरा उत्तर होगा “अच्छे दिन” । परिणाम कोई भी जेब में रख कर परिक्षा नहीं देता , व्यक्ति कर्तव्य करता है और उस कर्तव्य में परायणता ,निष्ठा ,लगन और श्रद्धा होने पर व्यक्ति के पक्ष मे परिणाम आता है । और व्यक्ति के पक्ष में परिणाम आया यानी उक्त व्यक्ति के अच्छे दिन का संकेत है । जिसका मुल्यांकन प्रतिशत में भी किया जाता है । इसमें भी 100 में 100 अंक नहीं मिलता ।
            उपरोक्त तथ्यों को देखते हुऐ 2014 लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन के वादे कितने कारगर हुऐ , परिणाम तो 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता तय करेगी । परन्तु समिक्षा की दृष्टि से भारतवर्ष की स्थिति पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल से वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल का तुलनात्मक अध्ययन करना होगा । यदि तुलनात्मक अध्ययन में नरेन्द्र मोदी जी का कार्यकाल अच्छा है तो , अच्छे दिन का शुभ संकेत है ।
         जनता के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है । पर महंगाई की स्थिति देखे तो कोई खास बदलाव नहीं है । समयानुकूल 19-20 चलती रही । विपक्ष द्वारा जीएसटी को लेकर आरोप प्रत्यारोप का खुब दौर चला ।  परन्तु जीएसटी का कोई खास प्रभाव नहीं  जनता पर नहीं पड़ा ।  देश की साख की बात करे तो आज भारतवर्ष की स्थिति विश्व के पटल पर काफी मजबूत है । पूर्व और वर्तमान में चालीस -अस्सी का अंतर है । यानी विदेशी निति मजबूत हुई है । स्वच्छता की दृष्टि से व्यक्ति के सोच में बदलाव आना अच्छे दिन का संकेत है । भष्टाचार की दृष्टि से स्थानीय स्तर पर में कोई खास बदलाव नजर नहीं आता पर आँनलाइन प्रक्रिया के कारण कुछ कमी आया है । पहले की अपेक्षा भष्टाचार बढ़ा नही है , न कमी आया । राष्ट्रीय स्तर पर कोई ऐसा वैसा घोटाला भी नही हुआ जैसे पूर्व में सुनने को मिलता रहा ।
      अच्छे दिन का कोई मापदंड नहीं है । जैसे व्यक्ति को जितना सुविधा मिले उतना ही कम है । सायकिल होने पर मोटरसाइकिल की चाहत , फिर मोटरकार इत्यादि । आम जनों के पास सुविधाएं बढ़ी है । यानी व्यक्ति अच्छे दिन के ओर अग्रसर रहा है ।
        अच्छे दिन की कामना सभी को करना चाहिए , यह एक आशावादी विचार है । मेरे मतानुसार अच्छे दिन के कुछ सूचकांक बनाकर कार्ययोजना अनुसार कार्य करने से ज्यादा अच्छा होगा ।
     व्यक्ति के मन मे अच्छे दिन का विचारधारा बनना ही अच्छे दिन का संकेत है ।

#राज नारायण द्विवेदी (समाजसेवी)

* शिक्षा — स्नातक कला (प्रतिष्ठा –भूगोल)
* कार्यक्षेत्र :– छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला – बलरामपुर, सरगुजा , सुरजपुर, कोरिया, जशपुर रायगढ़  (समाजसेवी संस्थाओं के साथ — रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ ऐसोसिएशन– राहा, केयर इंडिया, युनिसेफ छत्तीसगढ़, नेशनल इंलेक्सन वाँच ,छत्तीसगढ़ वोलेंटियर हेल्थ एसोसिएशन 2001 से …..)
*  जन्म स्थान — ग्राम — हरला ,थाना — सोनहन जिला — कैमुर भभुआ (बिहार)
*  वर्तमान निवास एवं कार्यक्षेत्र — अम्बिकापुर, जिला — सरगुजा (छत्तीसगढ़)
* अभिरुचि – समाजसेवा , साहित्यिक गतिविधियां
* लेखन विधा — शोधात्मक तथ्यों का लेखन , संस्मरण लेखन , कहानी लेखन , समिक्षात्मक लेखन 
 
साहित्यिक एवं सामाजिक संगठनों से सम्बंध —
———————————————————
* हिन्दी साहित्य परिषद सरगुजा — मिड़िया प्रभारी
* महामना मालवीय मिशन सरगुजा – कोषाध्यक्ष
* अरविंदो सोसायटी अम्बिकापुर – सःसचिव
* संस्कार भारती सरगुजा — मिडिया प्रमुख 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अरमान था बहारों का

Thu Mar 14 , 2019
दिल में अरमान था  बहारों का और तोहफा मिला है खारों का । तेरे बगैर बता मै अब क्या करूँ इन बेजान दिलकश नजारों का । रौशनी जब   मुझे खलने लगी है क्या करें सूरज चाँद सितारों का । हसरतें   हाथ नहीं  मलती आज इल्म जो होता हुस्न के इशारों […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।