Read Time2 Minute, 3 Second
वो किस तरह आजमाते मिले है
झूठी चाहत जताते मिले है
हमने देखी है फरेबी फितरत उनकी
वो हमसे अब नजरें चुराते मिले है
वादे खूब करते रहे हंसाने के हमसे
और हमही को रुलाते मिले है
मंजर खुशियों का मिलता नही है
जहर ए गम हमही को पिलाते मिले है
अभी ठीक से हम सम्हल भी न पाए
दुबारा फिर चोट खाते मिले है
समझ भी न पाए हमारी दोस्ती को
दुश्मनी किस अदा से निभाते मिले है
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
651