Read Time47 Second

अपनी परछाई से मंजिल का पता पूछ रहा हूँ।
भटक गया हूँ,मंजिल का निशान ढूंढ रहा हूँ।।
कोई जब ना दिखा रहा था वहाँ पहुँचने की राह।
तो खुद ही खुद से वहां जाने की राह पूछ रहा हूँ।।
पस्त हौसले से जंग लड़ने की सोच रहा हूँ।
अपने ही साये का सहारा ढूंढ रहा हूँ आजकल।।
मुझे पता है इसका सहारा तो मिल ही जाएगा।
मेरा साया आखिर मुझ से बच के कहाँ जाएगा।।
शायद हम दोनों मिलकर मंजिल को पा ही लेंगे।
एक न एक दिन दोनों मंजिल को गले लगा लेंगे।।
#नीरज त्यागीग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश )
Post Views:
611