Read Time36 Second

महकते खतो मे पैगामे उल्फत हो
जरूरी तो नही।
खूबसूरत हाथों मे किस्मत भी हो
जरूरी तो नही।
हर प्यार भरी नजर मोहब्बत की हो
जरूरी तो नही।
अच्छे लोगो से अच्छी सोहब्बत भी हो
जरूरी तो नही।
साथ रहने से,सदा कुरबत भी हो ये
जरूरी तो नही।
पैसा न होने से ,गुरबत भी हो ये
जरूरी तो नही।
बात न करना ,,नफरत ही हो
जरूरी तो नही।
तुम्हे मुझ से फिर मोहब्बत हो
जरूरी तो नही।
#सुरिंदर कौर
Post Views:
730