Read Time36 Second

सदाचरण पथ को अपनाओ
विकार मुक्त स्वयं बन जाओ
मन मे क्लेश कभी कोई न रहे
असीम शांति का सुख पाओ
हमेशा मनमाफिक होती नही
हर बात बस मे होती नही
ईश्वरीय लीला है, मानकर चलो
स्वयं को निमित्त समझकर चलो
सारे कष्ट दूर हों जायेगे तुम्हारे
गैर भी अपने बन जायेगे प्यारे
ईश्वर पर भरोसा करके चलो
सद संकल्पों को साथ लेकर चलो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
528