Read Time40 Second

जगदम्बे माता की हम वन्दना करते हैं
हम अर्चना करते हैं आराधना करते हैं ।
तू सबकी दुलारी मां भक्तो की प्यारी मां
तू जग की जननी है कष्टों की हरणी है
तेरे आशीषों से हम पुलकित होते हैं ।
नादान तेरे बच्चे पर मन के हम सच्चे
हम भोले- भाले मां हर काम के है पक्के
तेरे आगमन पर मां अभिनन्दन करते हैं
शेर पे सवार होकर दुष्टों का दलन करती
जब संकट आये मां तब तब रक्षा करती
तेरी रक्षा से मां हम आनन्दित होते हैं ।
#आशा जाकड़
इन्दौर
Post Views:
8

