डॉ. कुँअर बेचैन: हिन्दी कविता के स्वर्णाक्षर

0 0
Read Time4 Minute, 16 Second

जन्म जयंती विशेष:

✍🏻 डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

यश का फैला हुआ घना वन यदि किसी औषधि को आमंत्रण देता है, कवि सम्मेलनों की आत्मा कहीं कोई पुकार देती है, शब्द जहाँ कहीं भी सुमधुर तान छेड़ते हैं, तो हाइकु और ग़ज़ल कभी एक जगह क़िस्सागोई करते हुए मिलें, कभी अध्यक्षीय आसंदी या कहें सदारत की कुर्सी कभी ख़ुद को गर्वित समझे तो यकीन जानना इन सभी के पीछे जो शख़्स दिखाई देते रहे, वो अपना नाम निश्चित तौर पर कुँअर बेचैन ही बताते थे।


कवि सम्मेलनों के हस्ताक्षरीय कवि, जिनके लिखे हुए पर, 25 से अधिक लोग शोध करके अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखने लग गए। ऐसी शख़्सियत संसार में बेशक़ कम पैदा होती है किंतु जब भी होती है, वो वृहद उद्देश्य और व्यक्तित्व की स्वामी होती है।

पूज्य गुरुदेव डॉ. कुँअर बेचैन साहब की जन्म जयंती का तीसरा वर्ष

यकीन तब भी नहीं होता था जब 29 अप्रैल 2021 को यह ख़बर आई कि डॉ. कुँअर बेचैन साहब ने देह त्याग कर हिन्दी कविता के आँगन को सूना कर दिया और यकीन आज भी नहीं होता कि डॉक्टर साहब हमारे साथ नहीं हैं। विधि की लिखी त्रासद में यह अंकित हो गया कि गुरुदेव का जन्मदिन नहीं जन्म जयंती मनानी होगी। आज हिन्दी कविता के स्वर्णाक्षर डॉ. कुँअर बेचैन साहब की जन्म जयंती है। विगत तीन वर्षों से मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया मिलकर इस दिन को कविता के उत्सव के दिन में मनाते आ रहे हैं।

वर्ष 2021 में डॉ. कुँअर बेचैन जी पर डाक टिकट का लोकार्पण मध्यप्रदेश की माननीय संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर जी द्वारा किया गया।

वर्ष 2022 में संस्थान द्वारा काव्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दी कविता के नवउन्मेषी स्वरों ने कविता पाठ किया व उस दिन हिन्दी कवि श्री प्रदीप नवीन जी को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया।


आयोजन का यह तीसरा वर्ष 2023 और आज आयोजित ‘काव्य कुँअर’ में हिन्दी कवि सम्मेलन का शताब्दी वर्ष होने से मंचीय कविता की चौथी पीढ़ी के 20 कवियों को काव्य दीप सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही, वरिष्ठ कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे जी को स्वर्णाक्षर सम्मान से सम्मानित करने का अवसर प्राप्त होगा। और कविता पाठ होना भी स्वाभाविक है।


इन तीन वर्षों की यात्रा में बड़े भैया प्रगीत कुँअर जी, भाभी भावना कुँअर जी और मातृभाषा उन्नयन संस्थान के पूरे दल के सहयोग-सहभाग से काव्य ऋषि डॉ. कुँअर बेचैन जी का स्मरण करके नवपीढ़ी तक भी जागृति का संचरण हो रहा है।
आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि काव्य ऋषि डॉ. बेचैन साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व को हिन्दी कविता प्रेमियों तक पहुँचाया जाए। डॉ. बेचैन जी के आशीष को आज भी उसी तरह अपने साथ पाते हैं, यही पुण्य कर्मों का प्रताप है।

#डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
राष्ट्रीय अध्यक्ष, मातृभाषा उन्नयन संस्थान, भारत

matruadmin

Next Post

काव्य कुँअर और काव्य दीप सम्मान समारोह सम्पन्न

Sun Jul 2 , 2023
संघर्ष का दूसरा नाम कविता- सूर्यपाल सिंह शब्दों की विरासत है कविता – डॉ. प्रेरणा ठाकरे इन्दौर। कवि सम्मेलन शताब्दी वर्ष निमित्त मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया द्वारा काव्य कुँअर व काव्य दीप सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को इन्दौर प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।