बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस 2018

0 0
Read Time8 Minute, 59 Second
edris
दोस्तो साल 2018 हिंदी सिने जगत के लिए कुछ खास नही रहा टिकट खिड़की पर,,,
हिंदी फिल्मों के साथ हम हॉलीवुड, साउथ  फिल्मो पर भी नज़र डालेंगे, क्योकी सिनेमा अब स्थान विशेष तक सीमित न रहते हुवे वैश्विक या विश्व व्यापी हो चुका है|
सबसे पहले हिंदी फिल्मी पर चर्चा कर लेते है
*इस चर्चा को हम 100 करोड़ क्लब से शुरू करेंगे*
हिंदी फिल्मों में 100 जो फिल्मे इस आंकड़े तक पहुच पाई वही चर्चा के योग्य होगी
अजय देवगन की रेड 101 करोड़₹  तक बड़ी मुश्किल से पहुच पाई जिसको निर्देशित किया था राज कुमार गुप्ता ने|
दूसरे नम्बर पर आती है
सोनू की टीटू की स्वीटी जिसको निर्देशित किया था लव रंजन ने नए कलाकारों के साथ एकदम नया विषय परोसा गया जो कि शने शने 108 करोड़₹ के आंकड़े तक पहुच गई , कई जगह पर फ़िल्म बेटा की याद ताजा करते हुवे बढ़ती दिखी |
साल की पहली एक्शन फिल्म बनी बागी की सीक्वल
बागी 2 टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी स्टारर निर्देशित अहमद खान  जिसने भारतीय बाज़ार से 178 करोड़₹ का कारोबार किया
फ़िल्म में शानदार एक्शन देखने को मिला था|
रेस 3, सलमान खान, अनिल कपूर बॉबी देओल स्टारर,  रेस 3 से इस बार सैफ अली गायब दिखे इस फ़िल्म को निर्देशित किया था रेमो डिसूजा ने कूल भारतीय खिड़की पर 178 करोड़ ओर विश्व स्तर पर फ़िल्म की कमाई रही 250 करोड़₹
साल की सबसे विवादित ओर कर चर्चित फिल्म पद्मावत का जिक्र भी ज़रूरी होगा
संजय लीला भंसाली ने लेखन  निर्देशन सम्भाला था
दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म लम्बे पचड़े के बाद प्रदर्शन की इजाजत मिली और फ़िल्म ने दर्शकों को निराश नही किया फ़िल्म की कुल कमाई 334 करोड़₹ से ज्यादा रही
संजय दत्त के जीवन आधारित फिल्म संजू, रणवीर कपूर स्टारर, राजकुमार निर्देशित ने भी सफलता के झंडे गाड़े ओर भारत मे 379 करोड़ ओर विश्व स्तर पर 122 करोड़ की कमाई करते हुवे 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई
शृद्धा कपूर, राजकुमार राव स्टारर, अमर कौशिक निर्देशित फ़िल्म स्त्री भी 105 करोड़ के साथ इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई
साथ ही कुछ फिल्मे निराश कर गई जैसे खिलाड़ी कुमार की पेडमेन जो कूल 78 करोड़₹ का आंकड़ा छू पाई,
वही गोल्ड भी 100 करोड़ तक न पहुच पाई
अब एक नज़र इसी साल की आने वाली कुछ फिल्मों पर भी डाल लेते है, जिनसे बॉक्स ऑफिस चमकने की उम्मीदें है|
अमिताभ, आमिर, कैटरीना स्टारर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जिसका बजट 250 करोड़ से ज्यादा है ओर आमिर की पिछली फिल्मे, दंगल, पीके, 500 करोड़ क्लब की फिल्मे थी तो इस फ़िल्म से बड़ी उम्मीद लगाई जा सकती है|
आनन्द एल राय की  शाहरुख स्टारर ज़ीरो को भी शाहरुख के फिल्मी करियर की बड़ी ओर निर्णायक फ़िल्म माना जा रहा है
साउथ के बाहुबली स्टार प्रभास की विज्ञान काल्पनिक फ़िल्म साहो भी बड़े बजट के साथ अच्छी उम्मीद जगाती है
साउथ के ही स्टार रजनीकांत अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म रोबो 2.0का बजट 300 करोड़₹है साथ ही फ़िल्म बॉक्स ऑफिस धूम मचाने को तैयार भी है
अब भारत मे वर्ष में अंत मे बड़े त्योहारों की धूम ओर छुट्टियां मिलती है तो कई बड़ी फिल्मो की रिलीज उन छुट्टियों के लिए रोकी जाती है
ज़ीरो, रोबो 2, साहो, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जिसमे मुख्य रहेगी
वही भारत मे दक्षिण भारतीय सिनेमा में महेश बाबू स्टारर फ़िल्म भारत आने नेनु  का बजट 70 करोड़₹ था और बॉक्स ऑफिस कमाई 230 करोड़₹, फ़िल्म में भारत मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार मुख्य विषय था, वही दक्षिण के एक ओर स्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फ़िल्म सूर्या का बजट 68 करोड़₹ था और कमाई 123 करोड़₹,  फ़िल्म आर्मी के जवान की कहानी होकर देशभक्ति के साथ भरपूर एक्शन फिल्म थी
दक्षिण के ही सुपर स्टार राम चरण तेजा, सामन्था स्टारर फ़िल्म रँगस्थलम भी लाजवाब रही
बजट फ़िल्म का 60 करोड़₹
कूल कमाई 275 करोड़₹ रही थी
कुछ फिल्मे ओर भी है दक्षिण की जिन्होंने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमा कर सफल रही
भागमथि, पोकीप्रेमा, अब्रा टशन, आधी, कलकालाहू, चोलो,
आज सिनेमा स्थान विशेष तक सीमित दायरों में नही रहते हुवे विश्व पटल तक पहुच गया है
ओर हॉलीवुड सिनेमा हम तक पहुच गया है
हॉलीवुड की फ़िल्म घोस्ट पहली फ़िल्म थी जो हिंदी में डब हुई थी 1992 के आसपास, अब तो हॉलीवुड फिल्म सीधे हिंदी में डब होकर रिलीज होने लगी है
एवेंजर्स इन्फिनिटी वार (सभी आंकड़े सहूलियत के लिये भरतीय रुपयों में तब्दील कर पेश एवं हॉलीवुड सिनेमा का बॉक्स ऑफिस विश्व स्तर पर क्योकि वह फिल्मे विश्व स्तर पर प्रदर्शित करते है) बजट1270 करोड़₹ कूल कमाई 13800 करोड़₹
ब्लेक पेंथर  बजट 1950 करोड़₹, कमाई 9256 करोड़
डेडपूल 2, हास्य ओर एक्शन से भरपूर फ़िल्म का बजट 700 करोड़₹,कूल कमाई 5000 करोड़₹,
इंक्रीटीएबल 2, एनिमेशन फ़िल्म बजट 1300 करोड़₹, कमाई 5860 करोड़₹
रेम्पेच, ड्वेन जॉनसन उर्फ रॉक की फ़िल्म की कुल कमाई 2900 करोड़₹ रही थी
तो दोस्तो साल 2018 अपने अंतिम पड़ाव पर बढ़ रहा है
तो हमने सोचा कि फिल्मों के कमाई का लेखा जोखा पेश कर दे
दूसरा हम देख रहे है कि सिनेमा स्थानीय न रहते हुवे विश्व व्यापी हो चला है
तो अगली बार, डच, फ्रांस, ईरानी, चीनी, वेब सीरीज फिल्मो का भी समावेश करने की कोशिश करेंगे
समीक्षक

#इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे

Wed Oct 10 , 2018
लेकर हमने क्या करना है मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे मुंबई या गुजरात हो हमको    फिरना है मारे मारे इस कुर्सी की राजनीति ने बना दिया हमको उल्लू दिया गिलासा खाली मुझको उड़ा लिया पूरा टुल्लू मेरी टूटी खाट               तुम्हारे सोने के वारे न्यारे लेकर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।