Read Time4 Minute, 4 Second
शुक्रवार कॊ प्रदर्शित हुई फिल्म ‘शेफ’ में
सैफ,पदम् प्रिया,धनिष कार्तिक,राम गोपाल बजाज और स्वर कामले सितारे हैं। इसके निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं।
इस फ़िल्म की कहानी २०१४ में आई हॉलीवुड फिल्म ‘शेफ़’ की नकल है।
कहानी शुरू होती है रोशन कालरा (सैफ) से,जो अपने दिल से न सुनते हुए नाक से सुनता है। अमेरिका के नामी रेस्टोरेंट में यह शेफ़ है, साथ ही वह घमंडी शेफ़ है। कोई उसके खाने की बुराई करे,तो वह नाक तोड़ देता है।
इसी के चलते उसे नौकरी गंवानी पड़ती है।
रोशन तलाकशुदा है,और उसकी बीवी- बच्चा चेन्नई में रहते हैं। उसके बच्चे से बातचीत का जरिया आधुनिक ‘स्काइप’ सुविधा है। बच्चा (स्वर कामले) लड़कपन में है और जवानी की दहलीज के करीब खड़ा है। वह परिवर्तनों को समझ रहा है,और पिता की कमी को भी,
इसी रिश्ते और एहसास का बहुत संजीदगी और मानवीय चित्रण किया है निर्देशक राजा ने। जैसा काम उन्होंने ‘एयर लिफ्ट’ में दिखाय, वैसी ही उम्मीद पर खरे उतरे हैं इसमें भी। मां के किरदार में पदम प्रिया राष्ट्रीय पुरस्कृत होने के साथ भी सहज ही लगी है।
रोशन इंडिया आता है,बच्चे के साथ वक्त बिताता है। इसका स्क्रीन प्ले लाजवाब बनाया गया है, जिसका श्रेय रितेश शाह, राजा मेनन और सुरेश को जाता है।
ऐसे विषय पर मिलती-जुलती फिल्में बन ही रही है-मॉम,मातृ,भूमि, लेकिन इसका प्रस्तुतिकरण अलग होकर संजीदा है।
फ़िल्म में कहीं भी आप विरक्त होकर रोने नहीं लगते हैं,लेकिन एहसासों के समुंदर में लगातार खुद को डूबा हुआ महसूस करते हैं।
बहुत धीरे से अपनों का,अपनों के साथ, अपनों के लिए एहसास आपके ज़हन में चलता रहता है।
फिल्म का अंत सोचा-समझा है,जिसके लिए फ़िल्म देखना पड़ेगी। लोकेशन्स खूबसूरत फिल्माई गई हैं।
एक गाना ‘शुगल लगा ले…’ भी अच्छा बना है,जो रघु दीक्षित ने गाया,बाकी संगीत औसत है।
सैफ ने पूरी ईमानदारी से किरदार को ठहराव और मुकम्मल तैयारी से फ़िल्म में परोसा है।
फ़िल्म को ३सितारे ही देंगे,क्योंकि यह सभी वर्गों के लिए नहीं है। एक खास वर्ग ही फ़िल्म को पसंद कर पाएगा।
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
435