Read Time3 Minute, 29 Second
पूर्वावलोकन………
अजय देवगन अभिनीत और मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म ‘बादशाहो’ १ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। विवाद से बचने के लिए निर्देशक फ़िल्म को काल्पनिक घटना बता रहे जबकि, अफवाहों की मानें तो १९७५ में आपातकाल के ठीक पहले इंदिरा गांधी (तात्कालिक प्रधानमंत्री थी) ने राजस्थान की रियासत आमेर की रानी गायत्री देवी के महल पर ऑपरेशन चलाया था। इसके पीछे ऐतिहासिक मिथक था कि, अकबर के सेनापति राजा मानसिंह जो कि अफगानिस्तान से जीत कर खज़ाना लाए थे,का कुछ हिस्सा यहां छुपाया था। खजाना खोजने का जो अभियान चलाया था,इसमें उनके पुत्र संजय गांधी भी शरीक थे। पूरे शहर में ७ दिन का कर्फ्यू लगाकर खजाना निकालकर दिल्ली लाया गया और जहाज में लादकर विदेश भेज दिया गया। रानी गायत्री देवी ३ बार जीती सांसद और इंदिरा गांधी की घोर विरोधी भी थीं। इसी घटना को इस फ़िल्म में दिखाया गया है।
खैर फ़िल्म पर आ जाते हैं। मिलन की फिल्में-दीवार, डर्टी पिक्चर्स, कच्चे धागे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई १/२ और चोरी-चोरी आप देख चुके हैं।
इस फ़िल्म में अजय के साथ विद्युत जामवाल का होना एक्शन का वादा है। साथ में इमरान हाशमी का होना प्रेम की तो सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग ‘आवारा-आवारा…’ देखते ही बन रहा है
फिल्म ‘बादशाहो’ में ऐश का भी केमियो है। अजय के साथ इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी,विद्युत जामवाल,ईशा गुप्ता,संजय मिश्रा,राजपाल यादव
भी हैं। ये फिल्म एक्शन,रोमांस प्रेम और थ्रिलर से भरपूर है।
बॉलीवुड में ‘दंगल’ तथा ‘बाहुबली २’ के बाद से बड़ी फिल्मों को सफलता का ग्रहण लग गया है,जो शायद ‘बादशाहो’ से खत्म हो।
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
458