हादसे का सफर

1
0 0
Read Time5 Minute, 0 Second

विजयानंद विजय

उस दिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी।मगर काम ऐसा था कि उसी दिन जाना भी अत्यावश्यक व अपरिहार्य था।अनमने भाव से मित्र के साथ शाम छः बजे बस स्टैंड आया।राँची के लिए एक आखिरी बस थी।कंडक्टर केबिन में सीट दे रहा था।लेकिन जब हमने केबिन में बैठने से इंकार किया,तो उसने पिछले गेट से पहले वाली सीटें दीं।सड़क उन दिनों बहुत खराब थी और मरम्मत का काम भी चल रहा था।इसलिए बस बुरी तरह हिचकोले खाते हुए चल रही थी।डर लग रहा था कि कही बस उलट न जाए।धूल उड़ रही थी, सो अलग।
रात नौ बजे के करीब एक लाइन होटल पर बस रुकी।वहाँ खाने की अच्छी व्यवस्था थी।सबने खाना खाया।खाने के बाद कुछ लोग बस की छत पर सोने चले गये।छत पर चावल-गेहूँ के बोरे भी रखे हुए थे।रात में सड़क खाली थी।इसलिए बस पूरे रफ्तार से चली जा रही थी।सामने टी वी पर कोई फिल्म चल रही थी।अधिकांश यात्री सोने लगे थे।मेरे मित्र की भी आंख लग गयी थी।मुझे नींद नहीं आ रही थी – सो, कभी टी वी की ओर, तो कभी खिड़की से बाहर खिली चांदनी रात को निहार रहा था।सामने वाली तीन सीटों पर तीन महिलाएं बैठी थीं,जिनके साथ चार छोटे-छोटे बच्चे भी थे।सभी गहरी नींद में थे।बस करीब ढाई-तीन घंटे चल चुकी थी।मैंने घड़ी देखी – रात के बारह बज रहे थे।अचानक ” खट-खटाक ” की आवाज के साथ तेज झटका लगा,और बस रुक गयी।इस झटके से सभी यात्री जग गये।मैंने खिड़की से देखा – बस पुल पर थी, और आधी सड़क ,आधी पुल से लटकी हुई थी।नीचे सूखी नदी थी।चाँदनी रात में मैंने देखा – नदी के पत्थरों पर गेहूँ-चावल के बोरों के साथ अनेकों लोग गिरे – बिखरे – पड़े थे – खून से लथपथ!बस के अंदर चीख-पुकार मच गयी थी।बस का केबिन और अगला गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था।भयावह दृश्य था।जहाँ हमारी सीट थी,बस वही हिस्सा सड़क पर अटका हुआ था।इसलिए,सभी यात्री इसी जगह आ गये थे।मैंने घबराकर बगल में बैठे मित्र को टटोला और जोर से चिल्लाया-” कृष्णा?” तो उनके शरीर में हलचल हुई।फिर मैंने लोगों से कहा- ” आपलोग हिलना-डुलना मत।हम सुरक्षित हैं।” तभी उन तीनों महिलाओं की कातर ध्वनि सुनाई पड़ी ” मेरे बच्चे!कहाँ गये?” चारों बच्चे सरककर हमारी सीटों के नीचे आ गये थे।कृष्णा ने हाथ सीट से नीचे डाला और एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाला।संयोग से चारों बच्चे सुरक्षित थे।फिर मैंने तीनों महिलाओं की सीट से लगी, सड़क की ओर वाली खिड़की पर जोर से लात मारकर शीशा तोड़ा।तब तक बाहर सड़क पर लोग जुट गये थे।सबसे पहले हमने एक-एक कर उन तीनों महिलाओं को बच्चों के साथ बाहर निकाला।फिर बस में सवार करीब चालीस-पैंतालीस यात्रियों को खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर भेजा गया, और आखिर में हम दोनों बाहर निकले।हमारे बाहर आते ही, बस नदी में पलट गयी।सभी स्तब्ध – अवाक् रह गये।मौत हमें छू कर निकल गयी थी।न जाने किस दैवीय शक्ति ने हमें बचा लिया था।हम ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे – सचमुच मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है।अपने परिवार के साथ मेरी बगल में खड़े एक बुजुर्ग सहयात्री मुझे पकड़कर रोने लगे।
वर्षों बीतने के बाद ,आज भी जब जाने-अनजाने वह खौफनाक मंजर स्मृतियों में कौंधता है,तो रोम-रोम सिहर उठता है।मौत की राह से निकली जिंदगी के वे पल याद आते हैं।गर्व की भी अनुभूति होती है कि ईश्वर ने कितनी जिंदगियाँ बचाने का हमें माध्यम बनाया।

लेखक परिचय : लेखक विजयानंद विजय बक्सर (बिहार)से बतौर स्वतंत्र लेखक होने के साथ-साथ लेखन में भी सक्रिय है |

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “हादसे का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेम

Wed Jan 18 , 2017
हर्षवर्धन प्रकाश रिश्तों में अकेली स्त्रियां बांटती हैं प्रेम;  ढूंढती हैं प्रेम। रिश्तों में अकेली स्त्रियां चाहती हैं  एक लम्हा छांह; एक लम्हा वक़्त; एक लम्हा प्रेम। (हर्षवर्धन प्रकाश) कवि परिचय : हर्षवर्धन प्रकाश इंदौर (मध्यप्रदेश) – भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से एम.एस-सी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) […]
harshwardhanprakash

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।