2
0
Read Time43 Second
रिमझिम की फुहारे बरसीं,
देखो खेतों में हरियाली छाई,
सावन की ऋतु आई,
घनघोर घटाएं छाईं।
जैसे हरी भरी चुनरिया पहने,
धरती माँ की आभा लौट आई,
रिमझिम की फुहारे बरसीं,
देखो खेतों में हरियाली छाई।
आषाढ़ बीता अब तो सावन आया,
प्रकृति मंद–मंद मुस्काई,
सूखी पड़ी धरा थी जैसे,
अमृत की बूंदों ने प्यास बुझाई।
धरती झूमे, अंबर झूमे,
जीवन में नई उमंगे आईं,
रिमझिम की फुहारे बरसीं,
देखो खेतों में हरियाली छाई।
#ऋचा दिनेश तिवारी, देवास
Post Views:
519