यू. पी. कार्यकारिणी समिति ने किया वर्चुअल आयोजन
दिल्ली। शुक्रवार को काव्य मञ्जरी साहित्यिक मंच ( रजि. ) के सौजन्य से संचालित यू. पी. कार्यकारिणी समिति की ओर से गूगल मीट पर “पितृ देवो भव:” नामांकित कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम की देश विदेश से ख्याति सौहार्द डॉ. सौरभ पाण्डेय , मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित पुष्पेन्दरा चगती भण्डारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय मुराली लाल अरोड़ा, डॉ. अनीता जैन और डॉ. शशि कान्त पाराशर आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें ।
काव्य मञ्जरी साहित्यिक मंच की संस्थापिका डॉ. नीरजा मेहता “कमलिनी”, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव पदमा शर्मा “आँचल” की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. किरण मिश्रा “स्वयंसिद्धा” ने मधुरिम स्वर में माँ सरस्वती आह्वान करके आयोजन का प्रारम्भिक उद्घोष किया ।कार्यक्रम में अपने कुशल संचालन से डॉ. शिखा नागर “सर्वांगी” ने चार चाँद लगा दिए जो कि सम्पूर्ण कार्यक्रम की संचालन कर्ता रही ।
पितृ दिवस के पावन अवसर पर यह “पितृ देवो भव:” कार्यक्रम यू. पी. कार्यकारिणी समिति की ओर से संचालित किया गया जिसमें सहभागी गणमान्य रचनाकारों ने अपनी मन मोहक प्रस्तुतियों से सबके मन में वात्सल्य व प्रेम की अद्भुत व मनोरम छाप छोड दी ।
अपनत्व भाव, वात्सल्य भाव की पराकाष्ठा, पिता के त्याग, कडकपन के पीछे छुपे स्नेह को और पिता के निस्वार्थ भावी प्रेम व समर्पण भाव की अनुपम भाव भंगिमा को अपने शब्दों रूपी भावनात्मक अहसासों से प्रस्तुत करने के कारण कार्यक्रम की शोभा दुगुणी हो गई ।
अपनी मनोरम व वात्सल्य रूप में सरोबार प्रस्तुति देने वाले सहभागी रचनाकारों में एम. एल. अरोडा, सीमा गर्ग, डॉ. नीरजा मेहता, नेहा शर्मा, पदमा शर्मा, डॉ. शशि कान्त “अनमोल” और डॉ. माधवी मिश्रा जी, रेखा गुप्ता जी, पदमा शर्मा, पुष्पेदरा, डॉ. किरण मिश्रा और डॉ. शिखा नागर , कात्यायनी उपाध्याय, प्रतिभा गुप्ता “प्रबोधिनी”, विभा तिवारी आदि सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम की सफलतम् समापन पर सौहार्द गणमान्य मुख्य अतिथि डॉ. सौरभ पाण्डेय ने अपनी शानदार व उत्साहर्धक वाणी से मंचीय सहभागी रचनाकारों के कृतित्व को सराहा और समस्त रचनाकारों को बधाई ज्ञापत की ।
समस्त सहभागी रचनाकारों की भावभीनी सुन्दर कृतियों से प्रभावित होकर मंच की संस्थापिका डॉ. नीरजा मेहता “कमलिनी” ने बधाई व धन्यवाद ज्ञापित कर सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।