कवि सुनील चौरसिया ‘सावन’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

3 0
Read Time2 Minute, 56 Second

हिन्दी फिल्म जगत के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी फिल्म ‘आनन्द’ में एक मशहूर डायलॉग बोला था, “जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं….।” इसी सिद्धांत पर चलने वाले कवि सुनील चौरसिया ‘सावन’ ने अपनी छोटी सी उम्र में जो सदाबहार जीवन जिया है उस पर ‘दस्तक साहित्य संसार’ ने एक रोचक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है जिसमें ग्राम- अमवा बाजार, पोस्ट- रामकोला, जिला- कुशीनगर , उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त 1993 में जन्मे कवि ‘सावन’ की साहित्यिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक जीवन को दर्शाया गया है। शिक्षा-जगत में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु रजत एवं स्वर्ण पदक तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली से श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान (टीचर फ्रॉम इंडिया) से नवाजे जा चुके सुनील चौरसिया ‘सावन’ को साहित्य – सेवा हेतु मधुशाला काव्य गौरव सम्मान- 2019, हिंददेश साहित्य सम्मान- 2020 , अग्रसर हिन्दी साहित्य सम्मान -2020 जैसे साहित्यिक सम्मान मिल चुके हैं। केन्द्रीय विद्यालय टेंगा वैली अरुणाचल प्रदेश में स्नातकोत्तर शिक्षक, हिन्दी एवं एनसीसी अधिकारी (केयर टेकर ऑफिसर) पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे सुनील चौरसिया की सैकड़ों कविताएं देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपके दो काव्य संग्रह ‘स्वर्ग’ तथा ‘हाय री! कुमुदिनी’ भी प्रकाशित हो चुके हैं। ‘दस्तक साहित्य संसार’ की साहित्यिक संपादक डॉ. सुमन सिंह के संचालन में कवि ‘सावन’ ने हिमालय की मनभावन टेंगा घाटी से ‘पहाड़’, ‘गर्भ में बेटियां’ और ‘आकर मेहमान जैसे जाएगा कोरोना’ नामक कविताएं पढ़ीं जिससे एपिसोड में चार चांद लग गया है। ‘दस्तक साहित्य संसार’ के प्रधान संपादक राम कुमार सिंह एवं सहयोगी सिमरन पाठक इत्यादि के सहयोग से देश – विदेश के महत्वपूर्ण साहित्यकारों, विचारकों, कहानीकारों, पत्रकारों इत्यादि पर अनगिनत एपिसोड बन चुके हैं जो प्रशंसनीय प्रयास है।

matruadmin

Next Post

कलम की सुगंध छंदशाला पर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विशेष काव्य सम्मेलन संपन्न

Wed Jul 28 , 2021
गुरुपूर्णिमा की संध्या पर कलम की सुगंध छंदशाला परिवार के द्वारा आनलाइन काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक आदरणीय संजय कौशिक विज्ञात जी,मुख्य अतिथि बाबूलाल शर्मा ‘विज्ञ’ और विशिष्ट अतिथि सीमा अवस्थी रही । मंच संचालन अर्चना पाठक निरन्तर और इन्द्राणी साहू साँची ने की । […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।