बिहार, मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध कवयित्री निधी कुमारी ने राज्य ही नही पूरे देश मे परचम लहरायी ! भारत सेवक समाज डिग्री कॉलेज, सुपौल की हिंदी विभाग की प्रोफेसर निधी कुमारी को राष्ट्रीय संस्था “ज्ञानोत्कर्ष अकादमी, भारत” द्वारा पूरे भारत के 15 चूने हुये कवियों मे चूने जाने पर “ज्ञानोत्कर्ष अकादमी रत्न अवार्ड- 2021” से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट की लाँ ऑफिसर ऐडवोकेट अनुजा मनु जी के द्वारा सम्मानित किया गया ! ये साहित्य की युवा कवयित्रीयो मे उभरने वाली अपनी रचनाओं से सबका दिल मोह लेती है, कहा गया है ‘जिसकी मूरत खुबसूरत होती है उसकी लब्ज भी खुबसूरत होती है’ इनपर ये कहावत सटिक बैठता है ! साहित्यिक गुरु डॉक्टर प्रोफेसर विनोद कुमार मंगलम(कॉमर्स कॉलेज, पटना) के श्रेय से आज निधी जी अपना अलग मुकाम हासिल की हुई है! इनकी रचनाएँ हमेशा देश के नामी पत्र- पत्रिकाओं मे पढ़ने को मिलती- रहती है, इनकी रचनाओं मे नारी अस्मिता और सामाजिक जीवन की छाप मिलती है। बिहार के मुजफ्फरपुर साहित्य मे युगों – युगों से जाना जाता है चाहे जानकी वल्लभ शास्त्री हो या देवदास की उपन्यास हो ! सभी मे मुजफ्फरपुर की विवेचना मिलती है ! इनके अवार्ड मिलने पर बधाइयों का ताता लगा हुआ है!
Read Time1 Minute, 57 Second
पसंदीदा साहित्य
-
April 1, 2019
बुरा मत मानिए कि देखिए इलेक्शन है।।
-
July 19, 2018
अग्निवेश पर हमला: कुछ तो मुंह खोलें
-
March 12, 2020
गर्व
-
October 28, 2017
कहीं कुछ रह तो नहीं गया