फिर लौट आई मन मोह लेने वाली तरंग

5 0
Read Time2 Minute, 14 Second

तरंग 2021 ओपन माईक का आयोजन हुआ

इंदौर। कवि अवनीश पाठक ‘सूर्य’ जी द्वारा स्थापित दी इमेजिनर्स स्टेज साहित्य समूह इंदौर प्रकोष्ठ द्वारा रुट 60 कैफ़े, कान्यकुब्ज नगर में तरंग 2021 ओपन माईक का आयोजन किया गया जिसमे शहर के नवोदित कवियों , कलाकारों ने अपनी रचनाओ से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई तदुपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कवि हिमांशु भावसार ‘हिन्द’ , विशेष अतिथि कवि गौरव चौहान ‘साक्षी’ एवं कवि महेंद्र सिंह पंवार का टीआईएसएस इंदौर प्रकोष्ठ की कवयित्री मुस्कान राज , कवि लवकुमार यादव एवं कवि अमित चौहान ‘अभ्यंकर’ द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कवि पीरूलाल कुम्भकार ने अपने अद्भुत छंदों से सभी को मंत्रमुग्ध किया और ख़ूब वाहवाही बटोरी, श्री अविनाश जी तिवारी ने सुमधुर गीत सुनाये एवं कवयित्री श्रुति मुखिया जी ने अपने गीत ग़ज़लों से समा बांधा एवं समस्त प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए । कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि यह ओपन माईक पूर्ण रूप से साहित्यिक था तथा जिसमे किसी प्रकार की फूहड़ता या अश्लीलता नही थी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कवियों को भारत माता का चित्र भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

matruadmin

Next Post

गाँवों में जाकर देखो

Mon Feb 1 , 2021
सोच बदलो गाँव बदलो अब चलो गाँव में। तभी हम गांवों को खुशाल बना पाएंगे। और नया हिंदुस्तान हम मिलकर बनाएंगे। और गांवों का इतिहास एक बार फिरसे दोहरायेंगे। गांवों की मिट्टी का कोई जवाब नहीं है। पैरो में लगती है तो चलने की शक्ति आती है। माथे पर लगाओं […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।