बेटी का दर्द।
करती पूरे घर के अरमान,
देखते जो आप सपने महान,
अगर मैं बेटा होता।
कंधे से कंधा मिलाकर चलती,
फिर जिंदगी यूं झटपट दौड़ती,
मन में ना रहती टीस,
ना होती किसी बात की खीझ,
अगर मैं बेटा होता।
भर देती दामन खुशियों से,
मां के आंचल में,
फिर ना रहती शिकायत कोई जमाने में,
अगर मैं बेटा होता।
लेकर उदाहरण मेरा,
करते सब जब आदर मेरा,
दिल गदगद हो जाता,
अगर मैं बेटा होता।
रिश्ते,नाते, प्यार, मोहब्बत की बातें,
कुछ ख्वाहिशें , कुछ चाहतें,
पूरी हो जाती,
अगर मैं बेटा होता।
घर बाबुल का छोड़कर,
ना जाना पड़ता,
ना चाहकर पराया बनना पड़ता,
अगर मैं बेटा होता।
रेखा पारंगी
पाली राजस्थान।
Read Time58 Second
पसंदीदा साहित्य
-
May 17, 2020
सद्भावना
-
March 17, 2019
उपन्यास ‘डार्क मैन’स बैड’-पुस्तक समीक्षा
-
February 25, 2023
विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ, संस्मय प्रकाशन पर ‘मेरा बचपन’ विमोचित
-
December 12, 2017
एक जीवन ऐसा भी ?
-
June 29, 2018
बेटियों !