0
0
Read Time31 Second
प्रीत बसी हो जिन नैनन में
उसे धीर कहाँ से आए
ऐसी प्रीत करी मीरा ने
वन-वन भटकी जाए।
लोक लाज सब छोड़ के
प्रेम की अलख जगाए
जिस अंतर में श्याम बसे
कैसे उन्हें हिय बिसराए।
गिरधर की वो प्रेम पुजारिन
कितनी यातना पाए
विष का प्याला पी गई मीरा
अधरों पर श्याम सजाए।
सपना परिहार ✍🏻
Post Views:
389