नारी शक्ति

0 0
Read Time1 Minute, 10 Second

नारी तुम  शक्ति  हो, हर दुख को अपने में समाही हो। 
मान हो,अभिमान हो तुम  देश की शान हो।
 छूकर आसमाँ करती, सबके मन को बलवान हो।
 प्रकाश पुंज बन देती सबको पहचान हो।
तारों का ताज सजे, ऐसी तुम महिमावान हो।
 टूटे मन को सहलाती, उम्मीद का तुम चांद हो।
  देश की धड़कन का प्रतिबिंब  बन  खुशियों का पैगाम हो।  
 शक्ति स्वरूपा,शांति रूपा, हाथों की लकीरें  बनाती हो।
पर्वत की चढ़ाई हो या समुद्र की गहराई हो।
 हर जगह अपना वर्चस्व बना आई हो।
 अपने हर रंग से भर देती सबमें उमंग हो।
 विश्वास की डोर हो, परवाज लेती पतंग हो।
 सर्वत्र विकास की रखती जुस्तजू हो।
  चाहते हैं सब  तुमसे रूबरू हो ।
  जीवन का संगीत हो,  रखती सबसे प्रीत हो ।
नारी क्या परिचय दूँ तुम्हारा, तुम खुद एक परिचय हो ।

शैलजा भट्ताद

बैंगलोर(कर्नाटका)

matruadmin

Next Post

मानवता का आहावन

Wed Apr 8 , 2020
करे उन पशु पक्षियों का ध्यान,जो भूख से बिलख रहे | यही मानवता का धर्म है,हम इस पर सब अडिग रहे || “जियो और जीनो दो ” यही तो मानवता का धर्म है | हिंसा करना जीवो की,यह तो मानवता का अधर्म है || आया है धर्म संकट,इन परिस्थितयो मानव […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।